Wednesday, November 24, 2021

Suzuki Avenis, Maestro Edge या NTorq में किसे खरीदना है समझदारी का फैसला, पढ़ें कम्पेरिजन November 23, 2021 at 09:55PM

नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कुछ समय पहले अपनी () को भारत में लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में आने वाले इस स्पोर्टी स्कूटर का () और () से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन तीनों स्कूटरों का स्पेसिफिकेशन कम्पेरिजन करने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सा स्कूटर सबसे बेस्ट रहेगा। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Suzuki Avenis में 124.3 सीसी का 2 वाल्व, SOHC फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है।
  • TVS NTorq 125 में 124.8 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन, SI इंजन दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 में 124.6 सीसी, एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Suzuki Avenis का इंजन 6750 आरपीएम पर 8.7 PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • TVS NTorq 125 का इंजन 7500 आरपीएम पर 9.4PS का पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Hero Maestro Edge 125 का इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन Suzuki Avenis, TVS NTorq 125 और Hero Maestro Edge 125 तीनों में CVT यूनिट दिया गया है। डायमेंशन
  • Suzuki Avenis का व्हीलबेस 1265 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर है।
  • TVS NTorq 125 का व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लियरेंस 155 मिलीमीटर है।
  • Hero Maestro Edge 125 का व्हीलबेस 1261 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिलीमीटर है।
वजन
  • Suzuki Avenis का कर्ब वजन 106 किलोग्राम है।
  • TVS NTorq 125 का कर्ब वजन 118 किलोग्राम है।
  • Hero Maestro Edge 125 के डिस्क ब्रेक वैरिएंट का कर्ब वजन 122 किलोग्राम और ड्रम ब्रेक वैरिएंट का कर्ब वजन 111 किलोग्राम है।
सस्पेंशन
  • Suzuki Avenis के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है।
  • TVS NTorq 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक के साथ हाइड्रॉलिक डैंपर्स और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ हाईड्रॉलिक डैम्पर्स दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर और रियर में यूनिट स्विंग के साथ स्प्रिंग लोडेड हाईड्रॉलिक डैंपर दिया गया है।
ब्रेक
  • Suzuki Avenis के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
  • TVS NTorq 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक या ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
  • Hero Maestro Edge 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक या ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
फ्यूल क्षमता
  • Suzuki Avenis में 5.2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • TVS NTorq 125 में 5.8 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • Hero Maestro Edge 125 में 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।
कीमत
  • Avenis Ride Connect Edition की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 86,700 रुपये है, जो Avenis Race Edition पर 87,000 रुपये तक जाती है।
  • TVS NTorq 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,270 रुपये है, जो 85,025 रुपये तक जाती है।
  • Hero Maestro Edge 125 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 73,450 रुपये है, जो 81,900 रुपये तक जाती है।

No comments:

Post a Comment