Sunday, October 24, 2021

महंगी हो गई MG की कारें, ₹50,000 तक बढ़ी कीमत October 23, 2021 at 10:20PM

नई दिल्ली MG Motor ने अपने प्रॉडक्ट्स महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने MG Hector, और की कीमत बढ़ा दी है। इससे पहले भी कंपनी अपनी कारों की कीमत में इजाफा कर दिया है। एमजी ने भारतीय बाजार में साल 2019 में एमजी हेक्टर के साथ एंट्री की थी और एंट्री के साथ ही इस कार ने भारतीय ग्राहकों के मन में अपनी जगह बना ली। चौथी बार बढ़ी कीमत जैसा कि आपको पहले भी बताया कि यह कंपनी का पहला प्राइस हाइक नहीं है और इससे पहले भी कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स की कीमतें बढ़ा चुकी है। कंपनी ने इस साल चौथी बार प्राइस हाइक किया है। अप्रैल 2021 में भी कंपनी प्राइस हाइक कर चुकी है। कितनी बढ़ी कीमत ? एमजी हेक्टर की कीमत में वेरियंट्स के आधार पर 8,000 रुपये से 50,000 रुपये तक बढ़ी है। वहीं हेक्टर प्लस की कीमत 42,000 रुपये तक बढ़ी। एक और कार जिसकी कीमत बढ़ी है उसका नाम है एमजी ग्लॉस्टर और इस कार कीमत 40,000 रुपये तक बढ़ी है। Hector Plus के टॉप वेरियंट्स 6 एयरबैग्स, अराउंड व्यू मॉनीटर और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं। एक फीचर रिच कार है और इसमें LED लाइट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, पैनोरेमिक सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक मिलता है। इसके अलावा कार में कैप्टन सीट्स भी मिल जाती हैं। कार का इन्फोटेनमेंट सिस्टम वॉइस इनपुट्स को सपॉर्ट करता है और कार को रिमोट स्टार्ट करने के साथ ही केबिन को प्री-कूल भी किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment