Sunday, October 24, 2021

सैलरी की टेंशन खत्म! इस दिवाली मात्र ₹ 154/प्रतिदिन की दर पर घर लाएं नई कार, जानें कैसे? October 23, 2021 at 11:31PM

नई दिल्ली। अगर आप इस दिवाली नई कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन कम बजट के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो हमारी आज की यह खबर सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे कि आप देश की सबसे सस्ती कार (Cheapest car in India) को कैसे 154 रुपये प्रतिदिन की दर पर खरीद सकते हैं। जी हां, सही पढ़ा आपने। 154 रुपये प्रतिदिन की दर पर। दरअसल, एक लो-बजट रेंज में नई कार खरीदने के लिए पैसे के साथ प्लानिंग भी बहुत जरूरी है। यही कारण है कि आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली () और सबसे सस्ती कार () को प्लानिंग के जरिए बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। तो डालते हैं एक नजर... Maruti Suzuki Alto के बेस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत Maruti Suzuki Alto के बेस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3,15,000 रुपये है। वहीं, दिल्ली ऑनरोड कीमत में RTO का 15,750 रुपये और इंश्योरेंस का 8,287 रुपये और जुड़ जाता है। यानी मारुति सुजुकी ऑल्टो के लिए आपको कुल 3,49,383 रुपये की ऑनरोड कीमत देनी होगी। डाउनपेमेंट के बाद क्या होगी EMI? Maruti Suzuki Alto की दिल्ली ऑनरोड कीमत 3,49,383 रुपये है। यह कीमत आपके बजट में ज्यादा हो सकती है। लेकिन, अगर आप इसे लोन पर लें, तो यह आपके बजट में आ सकती है। जैसे, अगर आपके पास अभी 50000 रुपये है, तो आप इसे डाउनपेमेंट कर सकते हैं। यानी, 3,49,383 रुपये में से 50000 रुपये सीधे घट गया। अब बचे कुल 2,99,383 रुपये। इतने रुपयो पर आप लोन ले सकते हैं। 7 साल के लोन पर कितनी देनी होगी EMI? अगर बजट आपके लिए एक बड़ी चुनौती है तो आप इस कार को 7 साल के लोन पर उठा सकते हैं। अगर आप SBI के जरिए कार लोन लेते हैं, तो आपको 7.70 से 13.25 फीसदी का ब्याज देना होगा। ऐसे में अगर आप 7.70 फीसदी की ब्याज दर से मारुति सुजुकी ऑल्टो पर 7 साल का लोन लेते हैं, तो आपको हर महीने 4,622 रुपये की मासिक EMI देनी होगी। कितना होगा कुल ब्याज? 2,99,383 रुपये पर 7.70 फीसदी की ब्याज दर से 7 साल का कुल 88,834 ब्याज आएगा। 7 साल के लोन पर कितने रुपये अधिक देने होंगे? अब सवाल यह है कि Maruti Suzuki Alto पर 7 साल का लोन लेने पर आपको कितने रुपये अधिक देने होंगे। तो इसको आप ऐसे समझ सकते हैं,
  • Alto के बेस वैरिएंट को आपने 3,49,383 रुपये की दिल्ली ऑन-रोड कीमत में खरीदा
  • 50000 रुपये का आपने डाउन पेमेंट दे दिया
  • आपने 2,99,383 रुपये पर 7 साल का लोन लिया
  • आपने 7.70 फीसदी की ब्याज दर से लोन लिया
  • 7 साल की अवधि पर कुल 88,834 रुपये का ब्याज आया
  • यानी Maruti Suzuki Alto पर आपको कुल 88,834+ 2,99,383+ 50000= 438,217 रुपये देने पड़े
प्रतिदिन के हिसाब के कितना आएगा खर्च? अगर 4,622 रुपये की मासिक EMI को प्रतिदिन के हिसाब से देखें, तो आपको हर रोज मात्र 154.06 रुपये देना होगा। यानी आप Maruti Suzuki Alto ( ऑल्टो) को प्रतिदिन 154.06 रुपये की प्रतिदिन किस्त पर खरीद सकते हैं। नोट- कीमत, किस्त, ब्याज दरों में हल्के बदलाव हो सकते हैं। कार खरीदने से पहले एक बार खुद ईएमआई और ब्याज दर के बारे में जरूर पता लगा लें।

No comments:

Post a Comment