Sunday, October 24, 2021

125cc की इन बाइक्स के लाखों दीवाने, सितंबर में Honda CB Shine, Pulsar समेत इनका रहा जलवा October 24, 2021 at 01:30AM

नई दिल्ली।125cc Bikes In India CB Shine Pulsar Splendor Sale: भारत में 125 सीसी सेगमेंट की बाइक्स की खूब बिक्री होती है और अब सभी कंपनियां इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर लॉन्च कर रही है। बीते दिनों टीवीएस मोटर कंपनी ने TVS Raider नाम से नई बाइक पेश की है। बीते सितंबर में 125 सीसी सेगमेंट की ही Honda CB Shine तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर रही है। बेस्ट सेलिंग Hero super Splendor भी 125 सीसी सेगमेंट की ही है। आप भी अगर 125 सीसी सेगमेंट की बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बेस्ट सेलिंग 125 सीसी की टॉप 6 बाइक्स के बारे में बताते हैं। ये भी पढ़ें- होंडा की यह बाइक काफी पॉपुलरलोगों को 125 सीसी की बाइक्स इसलिए भी ज्यादा पसंद आती है, क्योंकि ये स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन से लैस होती हैं, जिन्हें लोग डेली कम्यूट के लिए अच्छे से इस्तेमाल कर पाते हैं। छोटे-बड़े शहरों में लाखों लोग इसके जरिये अपना काम करते हैं। अब बात करें इनकी बिक्री की तो भारत में सितंबर 2021 में 125 सीसी सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक रही Honda CB Shine, जिसकी कुल 1,42,386 यूनिट की बिक्री हुई और यह सालाना 20 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ के साथ है। ये भी पढ़ें- टीवीएस रेडर ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल125 सीसी की बेस्ट सेलिंग बाइक की लिस्ट में दूसरे नंबर पर Bajaj Pulsar है, जिसकी 39,081 यूनिट की पिछले महीने बिक्री हुई है। तीसरे नंपर पर हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट सेलिंग बाइक स्प्लेंडर का 125 सीसी अवतार Hero Super Splendor है, जिसकी कुल 31,287 यूनिट बिकी है। इसके बाद Hero Glamour की 26,866 यूनिट बिकी है। इन सबके बीट टीवीएस मोटर्स की नई बाइक TVS Raider ने लॉन्च होते ही धमाल मचा दिया है और सितंबर में इसकी कुछ ही दिनों में 7 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। भारत में शानदार लुक वाली बाइक पेश करने के लिए पॉपुलर केटीएम की KTM 125 की सितंबर 2021 में 582 यूनिट बिकी है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment