Saturday, September 11, 2021

306 Km का रेंज देने वाली Tata Tigo इलेक्ट्रिक कार सड़क हादसे में कितनी सुरक्षित? September 11, 2021 at 05:43AM

नई दिल्ली। ( कार) हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई है। यह एक है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (2021 Tata Tigor EV price) 11.99 लाख रुपये है, जो 12.99 लाख रुपये तक जाती है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 306 किलोमीटर तक का रेंज (2021 Tata Tigor EV range) देती है। आसान भाषा में समझें तो सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक कार बिना रुके 306 किलोमीटर तक का सफर तय करती है। ऐसे में एक सवाल यह है कि यह इलेक्ट्रिक कार कितनी सुरक्षित है। यानी अगर सड़क हादसा होता है तो यह आपके जान कि कितनी हिफाजत कर सकती है। दरअसल Global NCAP (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) ने कुछ ही समय पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का क्रैश टेस्ट किया है। यह इलेक्ट्रिक कार कोई और नहीं बल्कि नई थी। Global NCAP के कार क्रैश टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक सेडान को 4 स्टार की रेटिंग मिली है। इस इलेक्ट्रिक कार का Safer Cars For India पहले के तहत क्रैश टेस्ट किया गया। कितनी सुरक्षित है 2021 Tata Tigor EV? Global NCAP की तरफ से 2021 को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार मिला है, जहां टेस्टिंग के दौरान इसे 17 में से 12 अंक दिया गया। वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार रेटिंग मिली। चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.24 अंक दिए गए। Global NCAP की तरफ से Tata Tigor EV के बेस वैरिएंट का क्रैश टेस्ट किया गया था। इस बेस वैरिएंट में फ्रंट की तरफ दो एयरबैग्स और पैसेंजर और ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। Tata Tigor का पेट्रोल मॉडल कितना सुरक्षित? इससे पहले पिछले साल Global NCAP की तरफ से Tata Tigor के इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) वर्जन का क्रैश टेस्ट किया गया था।Global NCAP की तरफ से 2021 Tigor के पेट्रोल मॉडल को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार दिया गया था, जहां टेस्टिंग के दौरान इसे 14 में से 12.52 अंक दिया गया था। वहीं, चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 3 स्टार रेटिंग दी गई थी। चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 34.15 अंक दिए गए थे। 2021 Tigor EV के फीचर्स यह इलेक्ट्रिक कार Ziptron पावरट्रेन पर काम करती है। इसमें लिथियम-ऑयन बैटरी मिलेगी दी गई है, जो IP-67 सर्टिफिकेशन और 8 साल की वारंटी के साथ आती है। नई Tigor EV में पावर के लिए 26 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। इसमें पर्मानेंट मैगनेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 73 bhp की मैक्सिमम पावर और 170 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इलेक्ट्रिक कार 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 5.7 सेकंड में हासिल कर लेती है। इसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Harman का ऑडियो सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और सीट पर प्रीमियम अपहोलस्ट्री दी गई है। इसमें iRA कनेक्टेड कार टेक दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) को सपोर्ट करता है।

No comments:

Post a Comment