Saturday, August 21, 2021

Simple One Electric Scooter की बंपर बुकिंग, देखें क्या है इस देसी स्कूटर में खास August 21, 2021 at 02:47AM

नई दिल्ली। Bookings Price India: बीते दिनों भारत में दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए और ये दोनों स्कूटर देसी यानी भारतीय कंपनी के हैं। इनमें बेंगलुरु की कंपनी Simple Energy का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One और ओला का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 है। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूब चर्चा हो रही है। इस बीच खबर आ रही है कि लॉन्च के 4 दिनों के अंदर ही Simple One Electric Scooter की 30,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो चुकी है और लोग इस स्कूटर में काफी रुचि दिखा रहे हैं। आप सिंपल वन को महज 1947 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कराया जा सकता है। ये भी पढ़ें- कलर और प्राइसबीते 15 अगस्त को Simple One Electric Scooter को भारत में ब्रैजन ब्लैक, ऐज्योर वाइट, ब्रैजन वाइट और रेड जैसे 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च गया था और इसकी कीमत रखी गई थी 1,09,999 रुपये। इसमें FAME 2 इनक्लुडेड है। सिंपल वन को बेहद स्टाइलिश लुक और पावरफुल फीचर्स के साथ पेश किया गया है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 236 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। सिंपल वन की कीमत Ola S1 Electric Scooter की शुरुआती कीमत के मुकाबले ज्यादा है। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला OLA S1 और Ather 450X के साथ ही अन्य कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से है। ये भी पढ़ें- देखें शानदार फीचर्सSimple One Electric Scooter की खासियतों की बात करें तो इसमें 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि ब्लूटूथ, नैविगेशन और जियो फेंसिंगं के साथ ही इमरजेंसी अलर्ट सपोर्ट करता है। इसमें ट्राएंगुलर शेप हेडलैंप लगा है और इसका रियर लुक भी काफी शानदार है। पावर की बात करें तो सिंपल वन में 4.8kWh की लिथियम आयन पोर्टेबल बैटरी लगी है, जिसे आप आसानी से घर पर भी चार्ज कर सकते हैं। सिंपल वन में 2 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 203 किलोमीटर से लेकर 236 किलोमीटर तक की है। सिंपल वन की टॉप स्पीड 105 kmph की है। ये भी पढ़ें- 13 राज्यों के 75 शहरों में होगी बिक्रीआपको बता दें कि सिंपल एनर्जी ने अपने पहले स्कूटर को 13 राज्यों में लॉन्च किया है और इन राज्यों की 75 शहरों में इसे बेचा जाएगा। इन शहरों में दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, गोवा, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के शहर हैं। कंपनी इस साल के अंत तक 300 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशन का निर्माण करेगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment