नई दिल्ली। Look Features Price: Kia Motors ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Kia Seltos के खास Kia Seltos X Line वेरिएंट से पर्दा उठा ही दिया। बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस यह कार सेल्टॉस का टॉप मॉडल वेरिएंट मानी जा रही है और अब इसके लुक और डिजाइन के साथ ही एक्सटीरियर और इंटीरियर डिटेल्स भी सामने आ गई है। जल्द ही इसकी ऑफिशल लॉन्चिंग भी हो जाएगी। तब तक आप इसके फीचर्स के साथ ही संभावित कीमत जान लें। ये भी पढ़ें- कॉस्मेटिक बदलाव कुछ ऐसे...Kia Seltos X Line वेरिएंट को कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही कई नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। सेल्टॉस एक्स लाइन की सबसे खास बात इसका लुक है, जो कि ऑरेंज ऐक्सेंट और ग्लॉस ब्लैक इन्सर्ट से बेहद जबरदस्त हो गया है। इसकी ग्रिल के निचले हिस्से के साथ ही लोअर रियर बंपर और साइड डोर ने निचले हिस्से में ऑरेंज ऐक्सेंट काफी जबरदस्त लगता है। किआ सेल्टॉस एक्स लाइन में मैट पेंट जॉब फिनिश देखने को मिलता है, जिसे मैट ग्रैफाइट नाम दिया गया है। इसमें स्पोर्टी लुक वाला रियर व्यू मिरर काफी शानदार है। सेल्टॉस एक्स लाइन में 18 इंच क्रिस्टल कट मैट ग्रैफाइट अलॉय व्हील्ज के साथ ही डुअल एक्जॉस्ट पाइप भी देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें- बहुत कुछ नया दिखेगा...सेल्टॉस एक्स लाइन के केबिन में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसमें लेदरेट सीट के साथ ही डार्क ब्लू टच देखने को मिलता है, जो कि कुछ लोगों को पसंद आने वाला है और कुछ को नहीं। हालांकि, यह देखने में ज्यादा स्पोर्टी जरूर है। बाद बाकी फीचर्स की बात करें तो किआ सेल्टॉस एक्स लाइन में 10.25 इंच का HD टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का मल्टी इन्फो डिस्प्ले, Bose कंपनी के 8 स्पीकर, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और रोड ग्रिप कंट्रोल जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- इंजन ऑप्शन रेगुलर वेरिएंट की तरहKia Seltos X Line वेरिएंट में भी रेगुलर मॉडल की तरह ही 1.4 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 138bhp तक की पावर और 250Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। वहीं इसका 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन 113bhp तक की पावर और 250Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। चूंकि यह सेल्टॉस का टॉप लाइन वेरिएंट है, ऐसे में इसकी संभावित कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। हालांकि, यहां एक बात बताना जरूरी है कि ऑटो एक्सपो में दिखे सेल्टॉस एक्स लाइन कॉनसेप्ट से इसका फाइनल वेरिएंट काफी अलग है। ये भी पढ़ें-
No comments:
Post a Comment