Thursday, August 26, 2021

कौन है देश में Bajaj Pulsar की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक? August 26, 2021 at 12:21AM

नई दिल्ली। अगर आप भी (Bajaj Pulsar) सीरीज की मोटरसाइकिलों के दीवाने हैं, तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। क्योंकि, आज हम आपको पल्सर सीरीज की सभी बाइक्स की पिछले महीने (जुलाई 2021) हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आपको पता लगेगा कि पिछले महीने पल्सर की किस मोटरसाइकिल को सबसे ज्यादा खरीदा गया। तो डालते हैं पल्सर सीरीज की सभी मोटरसाइकिलों (Best selling ) की बिक्री पर एक नजर.... भारत में कितनी बिक्री हुई
बजाज पल्सर सीरीज की बाइक्स जून 2021 में कितनी बिक्री हुई जून 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Bajaj Pulsar 125 34,667 यूनिट्स 30,217 यूनिट्स 14.73 फीसदी बिक्री बढ़ी
Bajaj Pulsar 150 21,535 यूनिट्स 30,582 यूनिट्स 29.58 फीसदी बिक्री घटी
Bajaj Pulsar 160, 180, 200 5,408 यूनिट्स 8,187 यूनिट्स 33.94 फीसदी बिक्री घटी
Bajaj Pulsar 220 F 3,484 यूनिट्स 4,850 यूनिट्स 5.35 फीसदी बिक्री घटी
जुलाई 2021 में बजाज पल्सर के कुल 65,094 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जुलाई 2020 में पल्सर की कुल 73,836 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। जुलाई 2020 के मुकाबले जुलाई 2021 में पल्सर की मोटरसाइकिलों की बिक्री 11.84 फीसदी घटी है। हालांकि, इस दौरान Pulsar 125 केवल एक मात्र ऐसी बाइक रही, जिसकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले बढ़ी है। भारत से बाहर कितनी बिक्री हुई?
बजाज पल्सर सीरीज की बाइक्स जून 2021 में कितना निर्यात हुआ जून 2020 में कितना निर्यात हुआ था निर्यात में कितना अंतर आया
Bajaj Pulsar 125 4,224 यूनिट्स 2,804 यूनिट्स 50.64 फीसदी बिक्री बढ़ी
Bajaj Pulsar 150 13,428 यूनिट्स 4,210 यूनिट्स 218.95 फीसदी बिक्री बढ़ी
Bajaj Pulsar 160, 180, 200 14,965 यूनिट्स 5,008 यूनिट्स 198.82 फीसदी बिक्री बढ़ी
Bajaj Pulsar 220F 2,754 यूनिट्स - यूनिट्स -
जुलाई 2021 में बजाज पल्सर की कुल 35,371 मोटरसाइकिलों का भारत से निर्यात हुआ। जबकि, जुलाई 2020 में पल्सर के कुल 12,022 यूनिट्स का निर्यात हुआ था। यानी जुलाई 2020 की तुलना में जुलाई 2021 में पल्सर के निर्यात में 194.22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

No comments:

Post a Comment