Thursday, August 26, 2021

आपका दिल लूटने आ रही है Bajaj Pulsar 250cc Bike, देखें कब लॉन्च और कितनी कीमत? August 26, 2021 at 03:30AM

नई दिल्ली। Bike Launch Price Features: भारत में बजाज की बेस्ट सेलिंग बाइक Bajaj Pulsar जल्द ही अपने सबसे पावरफुल अवतार में भारत में लॉन्च होने वाली है। जी हां, अब तक आपने बजाज पल्सर की 124cc से लेकर 220cc तक की बाइक देखी है, लेकिन इस फेस्टिवल सीजन कंपनी पल्सर का सबसे पावरफुल मॉडल Bajaj Pulsar 250cc लॉन्च करने वाली है, जो बेहद शानदार लुक के साथ ही पावर और स्पीड के मामले में भी जबरदस्त होगी। इस बाइक को भारत में करीब 1.35 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- 3 वेरिएंट होंगेमाना जा रहा है कि Bajaj Pulsar 250cc बाइक के 3 वेरिएंट अगले कुछ महीनों में भारतीय सड़कों पर दौड़ने लगेंगे, जिनमें Bajaj Pulsar NS250, Bajaj Pulsar 250F और Bajaj Pulsar RS250 जैसी बाइक होंगी। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान पल्सर 250 सीसी बाइक की कैमोफ्लाज लुक में स्पाई इमेज दिखी है, जिसमें लुक-डिजाइन के साथ ही संभावित फीचर्स की कुछ-कुछ जानकारी सामने आ गई है। बीते दिनों बजाज के एमडी राजीव बजाज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि दीवाली से पहले सबसे पावरफुल पल्सर लॉन्च कर दी जाएगी। ये भी पढ़ें- डिजाइन और फीचर्सबजाज की अपकमिंग पल्सर 250 सीसी में प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्लीक डुअल एलईडी डीआरएल के साथ ही काफी अग्रेसिव लुक होगा। इस बाइक में एक्सटेंशन के साथ स्कल्पडेट फ्यूल टैंक, इंजन काउल, स्प्लिट सीट के साथ ही डुअल टायर हगर्स, डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं इंजन की बात करें तो इसमें 250cc का इंजन लगा होगा, जो कि 24 bhp तक की पावर और 20 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। बजाज पल्सर 250 की Yamaha FZ25 और Suzuki Gixxer 250 के साथ ही KTM Duke 250 जैसी स्पोर्ट्स बाइक से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment