नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India)ने अपनी ( फेसलिफ्ट) का लॉन्च इवेंट शुरू कर दिया है। ऐसे में हम आपको इस नई सेडान से जुड़ी हर नई अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं। लुक 2021 Honda Amaze Facelift में नई ग्रिल, प्रोजेक्टर लेंस वाले LED हेडलैंप्स, नए सिग्नेचर LED DRLs और C-शेप वाली LED टेललाइट्स दिए गए हैं। कलर ऑप्शन्स होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई सेडान को भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। इनमें मेटेरॉइड ग्रे, प्लेटिनम पर्ल व्हाइट, रेडिएंड रेड, लुनार सिल्वर और गोल्डन ब्राउन शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment