Wednesday, August 18, 2021

2021 Honda Amaze Facelift का कौन सा वैरिएंट आपके बजट में है सबसे फिट? पढ़ें पूरी प्राइस लिस्ट August 18, 2021 at 12:03AM

नई दिल्ली। नई ( फेसलिफ्ट) भारत में लॉन्च हो गई है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.32 लाख है, जो 11.15 लाख रुपये (Honda Amaze Price) तक जाती है। इसकी स्टाइलिंग में बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसके फीचर्स को भी अपडेट किया है। होंडा अमेज फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में तीन वैरिएंट्स (Honda Amaze variants) में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनमें E, S और VX शामिल हैं। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स (Honda Amaze all variants price) की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में कौन सा वैरिएंट सबसे किफायती रहेगा। तो डालते हैं एक नजर....
1.2 लीटरपेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन 1.2 लीटरपेट्रोल CVT 1.5 लीटरडीजल मैनुअल ट्रांसमिशन 1.5 लीटरडीजल CVT
नई Amaze VX 8,22,000 रुपये 9,05,000 रुपये 10,25,000 रुपये 11,15,000 रुपये
नई Amaze S 7,16,000 रुपये 8,06,000 रुपये 9,26,000 रुपये
नई Amaze E 6,32,000 रुपये
2021 Honda Amaze Facelift (2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट) के बेस वैरिएंट के अलावा सभी तीन ट्रिम्स में CVT ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिया गया है। इसके पेट्रोल वर्जन में S और VX वैरिएंट्स में CVT ऑटोमैटिक दिया गया है। वहीं, डीजल में केवल VX ट्रिम में CVT ऑटोमैटिक दिया गया है। परफॉर्मेंस 2021 होंडा अमेज फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल जैसे दो इंजन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 90 PS की मैक्सिमम पावर और 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन 3600 आरपीएम पर 80 PS की पावर जेनरेट करता है। माइलेज इसका 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन में 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं, 1.5-लीटर i-DTEC पेट्रोल इंजन में 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। कलर ऑप्शन्स होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई सेडान को भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। इनमें मेटेरॉइड ग्रे, प्लेटिनम पर्ल व्हाइट, रेडिएंड रेड, लुनार सिल्वर और गोल्डन ब्राउन शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment