Wednesday, August 18, 2021

2021 Volkswagen Taigun का प्रोडक्शन भारत में हुआ शुरू, जानें आपके लिए क्या होगा खास August 18, 2021 at 01:18AM

नई दिल्ली।भारतीय बाजार में () लॉन्च के लिए तैयार है। फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने घोषणा की है कि उसने अपनी आने वाले नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का प्रोडक्शन (2021 Volkswagen Taigun) शुरू कर दिया है। नई Taigun को पुणे में स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के चाकन प्लांट से रोल आउट भी कर दिया गया है। जमर्नी की दिग्गज कार निर्माता ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दिया है। प्रोडक्शन के शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी अपनी 2021 Volkswagen Taigun को अगले महीने (सितंबर 2021) के तीसरे सप्ताह में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। यहां, बता दें कि जर्मन कार निर्माता की यह पहली कार है, जिसे नए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। 2021 Volkswagen Taigun (2021 फॉक्सवैगन टाइगुन) भारतीय बाजार में दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हो सकती है। इनमें 1-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका 1-लीटर TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर और 175 Nm का पीक टॉर्ज जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5-लीटर TSI इंजन 148 bhp की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का पीक टॉर्ज जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन की बात करें तो, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका 1-लीटर TSI इंजन6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा। वहीं, बात करें 1.5-लीटर TSI इंजन की तो, इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड DSG का भी विकल्प मिलेगा।

No comments:

Post a Comment