Saturday, July 3, 2021

Yamaha भारत में कब अपना 'फुली इलेक्ट्रिक' वाहन लॉन्च करेगी? EXCLUSIVE: रविंदर सिंह July 03, 2021 at 12:49AM

नई दिल्ली। यामाहा ने हाल ही में अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर पर से पर्दा हटाया है। ऐसे में अब यह अटकलें तेज हो गई हैं कि कंपनी जल्द अपने फुली इलेक्ट्रिक वाहन को भारत में लॉन्च करने वाली है। ऐसे में कंपनी का क्या कहना है, इसको लेकर हमनें यही सवाल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट - सेल्स, () से पूछा। जानिए उन्होंने क्या कहा.... सवाल: क्या यामाहा भारत में अपना पहला फुली इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने जा रही है? जवाब: इलेक्ट्रिक वाहन ऑटोमोबाइल सेक्टर का भविष्य है। इस सेगमेंट में आने वाले समय में सबसे ज्यादा स्कोप है। जहां तक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का सवाल है, तो हमने हाल ही में को लॉन्च किया है, जो इस दिशा में हमारा पहला कदम है। फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करें, तो यामाहा के पास तकनीक है। दुनिया के कई देशों में हमारे इलेक्ट्रिक वाहन पहले से चल रहे हैं। हालांकि, भारत की बात करें, तो हम यहां पर सरकार की पॉलिसी पर अभी नजर बनाए हुए हैं। इनमें कीमत के साथ सबसे बड़ा फैक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर है। इंफ्रास्ट्रक्चर में चार्जिंग प्वाइंट, बैटरी प्रोडक्शन और बैटरी स्वेपिंग की सुविधा सबसे अहम है। जैसे ही भारत सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कोई स्पष्ट गाइड लाइन्स जारी होंगी। हम अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को भारतीय बाजार में उतारेंगे। सवाल- मौजूदा समय में ग्राहक एक सिंपल सॉकेट के जरिए अपने इलेक्ट्रिक वाहन को घर पर आसानी से चार्ज कर सकता है। ऐसे में इंफ्रास्ट्रक्चर आपके लिए क्यों रुकावट का कारण बन रहा है? जवाब- ग्राहक वन टाइम चार्जिंग अपने घर पर कर सकते हैं। लेकिन, जहां 100 से 200 किलोमीटर की यात्रा करनी हो वहां चार्जिंग प्वाइंट बहुत जरूरी है, बिल्कुल वैसे ही जैसे पेट्रोल पंप की जरूरत पड़ती है। सवाल- क्या आप अगली छमाही या तिमाही में इलेक्ट्रिक वाहन को भारत में लॉन्च कर सकते हैं। जवाब- हम इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, अभी कोई टाइम लाइन निर्धारित नहीं है। हम सरकार के फैसले पर नजर बनाए हुए हैं।जापान में हमारे मुख्यालय में एक समर्पित टीम है, जो भारत और दूसरे वैश्विक बाजारों के लिए पूरी तरह नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। हम गोगोरो के साथ मिलकर पिछले दो साल से ताइवान के लिए इलेक्ट्रिक वाहन के कई मॉडलों को बना रहे हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि इलेक्ट्रिक वाहन विकसित करने और उनके निर्माण से संबंधित टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञता हमारे पास है। लेकिन साथ ही, भारत में कोई मॉडल लाने से पहले हमारे लिए कीमत, परफॉर्मेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे कई फैक्टर पर विचार करना भी जरूरी है। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यामाहा का इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बाद ग्राहक को चार्जिग, बैट्री स्वैपिंग या सर्विस से जुड़ी किसी तरह की परेशानी न हो।

No comments:

Post a Comment