Monday, December 16, 2019

मारुति सुजुकी ने बेचीं 6 लाख ऑटोमैटिक कारें December 15, 2019 at 11:24PM

नई दिल्ली की ऑटोमैटिक कारों ने बिक्री का नया रेकॉर्ड बनाया है। कंपनी की ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कारों की बिक्री 6 लाख यूनिट पार हो गई। इन 6 लाख ऑटोमैटिक कारों में 5 लाख से ज्यादा गाड़ियां ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) टेक्नॉलजी से लैस हैं। ने बिक्री का यह आंकड़ा 5 सालों में पार किया है। कंपनी की वाली पहली कार सिलेरियो थी, जिसे 2014 में एजीएस ट्रांसमिशन टेक्नॉलजी के साथ लॉन्च किया गया था। सिलेरियो की लॉन्चिंग के बाद शुरुआत में मारुति की ऑटोमैटिक कारों की बिक्री स्थिर रही, जबकि अगले कुछ सालों में इसमें तेजी आई। मारुति ने वित्त वर्ष 2018-19 में 2 लाख से ज्यादा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली गाड़ियां बेचीं। मारुति के पास ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के तीन ऑप्शन हैं। इनमें AGS (ऑटो गियर शिफ्ट), AT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) और CVT (कंटिन्युअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन) शामिल हैं। मारुति के पोर्टफोलियो में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले 12 मॉडल मौजूद हैं। इनमें ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, वैगनआर, सिलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, डिजायर और विटारा ब्रेजा में एजीएस दिया गया है। अर्टिगा, सियाज और एक्सएल6 में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और बलेनो में सीवीटी टेक्नॉलजी है। पढ़ें: मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ केनिची अयुकावा ने कहा, 'मारुति सुजुकी सबसे बेस्ट ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी को भारतीय बाजार में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। बिक्री का यह आंकड़ा नई टेक्नॉलजी में ग्राहकों की बढ़ती पसंद को दिखाता है, जो ड्राइविंग को आसान और आरामदायक बनाता है। कई ऑटोमैटिक ऑप्शन से हम सभी सेगमेंट में अलग-अलग ग्राहकों की जरूरत पूरी करते हैं।' उन्होंने कहा, 'हमारी ऑटोमैटिक टेक्नॉलजी किफायती कीमत में बेहतर माइलेज के साथ ड्राइविंग में आसानी लाती है, खासकर शहर के रुकने और चलने वाले बिजी ट्रैफिक में। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment