Thursday, July 8, 2021

महंगे पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा ! आ रही Maruti Dzire CNG, शुरू हुई टेस्टिंग July 08, 2021 at 12:17AM

नई दिल्ली भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी CNG लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इस क्रम में कंपनी अब कई मॉडल्स CNG के साथ बाजार में उतारने वाली है। कंपनी कई मॉडल्स को कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ बाजार में उतारेगी। इन मॉडल्स में उपलब्ध फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मौजूदा समय में , , , , और Eeco जैसी कारों में सीएनजी किट कंपनी की तरफ से मिलती है। महंगे होते पेट्रोल के चलते ग्राहकों का रुझान सीएनजी मॉडल्स की ओर बढ़ रहा। मारुति डियायर में आ रही CNG कंपनी मारुति डिजायर में CNG किट लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने Maruti Dzire CNG की टेस्टिंग भी भारत में शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने डीजल मॉडल्स फिलहाल बंद कर रखे हैं। BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने डीजल इंजन बंद करने का फैसला किया था। ज्यादा पावरफुल हाइब्रिड इंजन लाइनअप कंपनी न सिर्फ अपने मॉडल्स को CNG के साथ अपडेट करना चाहती है बल्कि ज्यादा स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन भी लाने की तैयारी कर रही है। जिनका इस्तेमाल कंपनी अपने आने वाले प्रॉडक्ट्स में करेगी। इन CNG कारों पर डिस्काउंट का उठाएं फायदा इस महीने मारुति सुजुकी WagonR के सीएनजी मॉडल पर ग्राहकों को कुल 34,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। मारुति सुजुकी EECO के सीएनजी मॉडल पर इस महीने कुल 33,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। मारुति सुजुकी Tour S के सीएनजी मॉडल पर ग्राहकों को इस महीने कुल 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। मारुति सुजुकी की Celerio सीएनजी पर इस महीने कुल 18,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

No comments:

Post a Comment