Thursday, July 8, 2021

बुरी खबर! महंगी हो गई Honda SP 125, जानें कितनी बढ़ी कीमत July 08, 2021 at 06:17PM

नई दिल्ली। अगर आप बाइक को खरीदना का मन बना रहे थे, तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी Honda SP 125 की कीमतों को महंगा कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 1,200 रुपये की बढ़ोतरी की है। Honda SP 125 के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत अब 77,145 रुपये से बढ़ कर 78,381 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 81,441 रुपये से बढ़कर 82,677 रुपये हो गई है। ये सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं। Honda SP 125 के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 125 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसके डिस्क वेरिएंट का कर्ब वजन 118 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का कर्ब वजन 117 किलोग्राम है। इसके डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 2020 मिलीमीटर, चौड़ाई 785 मिलीमीटर और ऊंचाई 1103 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर है। इसकी सीट की लंबाई 705 मिलीमीटर और ऊंचाई 790 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाईड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। इसके ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिलता है। महंगी हुई Honda Shine इससे पहले कंपनी ने अपनी Honda Shine की कीमतों को महंगा कर दिया। इसकी कीमतों में भी 1,200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Honda Shine के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत अब 71,550 रुपये से बढ़ कर 72,787 रुपये हो गई है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 76,346 रुपये से बढ़कर 77,582 रुपये हो गई है। ये सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

No comments:

Post a Comment