Thursday, July 8, 2021

भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये 4 क्रॉसओवर कारें, कीमत 10 लाख रुपये से कम July 07, 2021 at 10:57PM

नई दिल्ली भारतीय बाजार में एसयूवी जैसे प्रॉडक्ट्स की डिमांड काफी बढ़ रही है। हैचबैक और सिडैन के बजाय अब लोग एसयूवी डिजाइन को खूब पसंद करते हैं। कार निर्माता कंपनियों को भी इस ट्रेंड के मुताबिक अपने प्रॉडक्ट्स बाजार में उतारने पड़ते हैं। मौजूदा समय में कई ऐसे मॉडल्स बाजार में उपलब्ध भी हैं। यहां हम आपको 4 ऐसे मॉडल क्रॉसओवर मॉडल्स के बारे में बताएंगे जो जल्द ही बाजार में लॉन्च होने वाले हैं और उनकी कीमत भी 10 लाख रुपये से कम होगी। यह कंपनी की क्रॉसओवर कार है। जिसे इस साल के अंत तक कंपनी लॉन्च कर देगी। यह नई क्रॉसओवर Tata HBX कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी। इसका कॉन्सेप्ट कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये के बीच हो सकती है। फ्रेंच ऑटोमेकर कंपनी की यह कार भारत में ही बनाई जाएगी। इस कार को अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह कार भी आपके बजट में रहने वाली है। माना जा रहा कि कंपनी इसे 10 लाख से कम कीमत में लॉन्च करेगी। यह अपने सेगमेंट की सबसे पॉप्युलर कार रह चुकी है। अभी भी इस कार की अच्छी सेल भारतीय बाजार में होती है। अब कंपनी इसका नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इस कार की कीमत 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी होगी। साथ ही यह ह्यूंदै की सबसे सस्ती एसयूवी भी होगी। इस कार के लिए आपको थोड़ा इंतजार अभी करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि इसे साल 2022 में कंपनी लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 4.5 लाख से 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

No comments:

Post a Comment