Thursday, July 15, 2021

'देसी' कंपनी ला रही दमदार 9 सीटर 'मेड इन इंडिया' कार, जानें डीटेल July 14, 2021 at 10:42PM

नई दिल्ली Mahindra & Mahindra ने हाल ही में इंट्रोड्यूस की. यह कार मार्केट में को रिप्लेस करेगी. यह मॉडल पहले से बेहतर स्टाइलिंग के साथ आने वाला है। इसके अलावा इस कार में अपमार्केट इंटीरियर और BS6 इंजन मिलने वाला है। आ रहा 9 सीटर वर्जन मीडिया से बातचीत के दौरान कंपनी के ऑटोमोटिव डिविजन के CEO विजय नाकरा (Vijay Nakra) ने बताया कि कंपनी इस कार ज्यादा बड़ा वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी वर्जन लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार में इस कार को खूब पसंद किया जाता है। के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1493 सीसी का 3-सिलिंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 3750 आरपीएम पर 100 bhp की मैक्सिमम पावर और 1750-2250 आरपीएम पर 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Mahindra Bolero Neo एक सब-4 मीटर कार है, जिसमें केवल 2-व्हील ड्राइव सिस्टम ही मिलता है। इसमें महिंद्रा का मल्टी टेरेन तकनीक दी गई है। इस कार की पूरी बॉडी TUV300 के मुकाबले नीचे है। कंपनी ने Mahindra Bolero Neo को भारतीय बाजार में 6 कलर ऑप्शन्स में उतारा है। इनमें नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर, हाइवे रेड, पर्ल व्हाइट, डायमंड व्हाइट और रॉकी बैज शामिल हैं। इसमें स्पेस के साथ सुरक्षा का भी खासा ध्यान रखा गया है। हाल ही में लॉन्च हुआ नया मॉडल भारतीय बाजार में Mahindra TUV300 की जगह लेगा। बता दें कि Bolero कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। 20 साल से भी ज्यादा समय से यह कार भारतीय बाजार में ग्राहकों की पसंद बनी हुई है, जहां अब तक इसके 13 लाख यूनिट्स बिक चुके हैं।

No comments:

Post a Comment