Thursday, July 15, 2021

2021 BMW X1 20i का Tech एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 43 लाख रुपये July 15, 2021 at 06:57PM

नई दिल्ली। 2021 () भारत में लॉन्च हो गई है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 43 लाख रुपये है। यह कार दो कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें अल्पाइन व्हाइट और फाइटॉनिक ब्लू (मैटेलिक) के साथ सेनसेटेक ओइस्टर ब्लैक अपहोलस्ट्री शामिल हैं। सबसे बड़े बदलाव की बात करें, तो टेक एडिशन में बड़ा 10.25-इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है। वहीं, इसके X1 वैरिएंट में 8.8-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन बतौर स्टैंडर्ड मिलता है। हालांकि, यह इस सेगमेंट में आने वाली कारों में सबसे छोटा है। लुक की बात करें, तो यह देखने में दूसरे वैरिएंट्स जैसा ही लगता है। इसमें बड़ा सिंगल पीस किडनी ग्रिल और स्लीक स्विप्टबैक LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। X1 Tech Edition के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 189 bhp की मैक्सिमम पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 7-स्पीड स्टैपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है, जो सामने के पहियों को पावर देता है। Tech Edition केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। यानी इसमें डीजल मॉडल नहीं आता है। इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। बतौर स्टैंडर्ड फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, एंबीयंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स के साथ मेमोरी फंक्शन, रिक्लाइंड रियर सीट्स के साथ सेंटर पर आर्म रेस्ट और एप्पल कारप्ले जैसे बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में यह कार 6 कलर ऑप्शन्स के साथ आती है। वहीं, सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC, डायनेमिक ट्रेक्शन कंट्रोल (DTC), कॉर्नेरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), अल्टरनेटिवनेस असिस्टेंस, और इलेक्ट्रिक पार्किंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment