Monday, June 14, 2021

करें थोड़ा इंतजार ! भारत में लॉन्च होगी 'पूर्ण स्वदेशी' छोटी एसयूवी, बजट में भी फिट June 14, 2021 at 06:42PM

नई दिल्ली स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स () भारत में एक छोटी एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब इस कार के लॉन्चिंग से जुड़ी एक नई खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में यह कार अक्टूबर 2021 में लॉन्च की जा सकती है। भारत में इस कार को ‘’ नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इस कार डिजाइन और स्टाइलिंग से मिलती जुलती है। मॉडर्न फीचर्स से लैस इस कार को कंपनी फ्लोटिंग टचस्क्रीन के साथ बाजार में उतार सकती है। इसके अलावा इस बाइक में ब्लैक फैब्रिक सीट, पार्किंग सेंसर, मल्टिपल एयरबैग, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS जैसे आधुनिक फीचर्स मौजूद होंगे। टाटा टाइमेरो में 1.2L, 3 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है मगर माना जा रहा है इसे बजट फ्रेंडली कीमत के साथ कंपनी भारतीय बाजार में उतारेगी। टाटा एचबीएक्स मिनी एसयूवी है। यह कंपनी की लाइनअप में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन से नीचे रहेगी। इसका फाइनल मॉडल काफी हद तक इसके कॉन्सेप्ट की तरह ही दिखेगा। एसयूवी के फ्रंट में स्प्लिट हेडलैम्प, फ्लैट बोनट और दरवाजों पर प्लास्टिक क्लैडिंग मिलेगी। पीछे की तरफ छोटा रूफ माउंटेड स्पॉइलर, कॉन्सेप्ट कार जैसा टेलगेट और कॉम्पैक्ट टेललाइट होंगी। साइड में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ कन्वेंशनल आउट साइड रियर व्यू मिरर मिलेंगे। कैबिन की बात करें, तो टाटा की इस छोटी एसयूवी के अंदर फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, पार्ट-डिजिटल 7-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऐंड्रॉयड ऑटो व ऐपल कारेप्ले के साथ 7-इंच फ्री-स्टैंडिंग इन्फोटनेमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। टाटा की छोटी एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। इसमें 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो टियागो और अल्ट्रॉज में दिया गया है। यह इंजन 85bhp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

No comments:

Post a Comment