Monday, June 14, 2021

अगले हफ्ते लॉन्च होगा Hyundai Creta का 7 सीटर वर्जन, जानें पूरी डीटेल June 13, 2021 at 09:13PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण से जु़ड़े मामले तेजी से कम हो रहे हैं। लिहाजा सरकार ने ज्यादातर राज्यों से लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में ढील दे दी है। इसके बाद अब कार निर्माता कंपनियां भी अपने मॉडल्स लॉन्च करने को तैयार हैं। भारत में अगले हफ्ते दो धांसू कारें लॉन्च होने वाली हैं। यहां हम आपको इन्हीं कारों के बारे में बता रहे हैं। मर्सेडीज बेंज S क्लास - 17 जून कंपनी की फ्लैगिशप कार है। इस कार का अब नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल भारत में लॉन्च होने को तैयार है। कंपनी 17 जून को इससे पर्दा उठाएगी। इस मॉडल को भारत में ही एसेंबल किया जाएगा। हालांकि शुरुआती दौर में कंपनी इसे इंपोर्ट करेगी। इंजन और पावर यह कार 3.0L इंजन के साथ आने वाली है जो 282bhp पावर और 600Nm टॉर्क जेनेरेट करती है। इस कार की शुरुआती कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। पिछले जेनेरेशन मॉडल से नया मॉडल 34mm लंबा, 51mm चौड़ा और 12mm ऊंचा होगा। वीलबेस को बढ़ाकर 50mm कर दिया गया है। ह्यूंदै अल्काजार से कंपनी अगले हफ्ते 18 जून को पर्दा उठाएगी। इस कार के लिए 25,000 रुपये की टोकन मनी के साथ प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। Hyundai Alcazar कंपनी की पॉप्युलर कार ह्यूंदै क्रेटा पर आधारित होगी। इसका स्टाइल पूरी तरह से Creta जैसा ही है। जहां इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138bhp और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115PS की मैक्सिमम पावर पैदा करेगा। इसके सभी वेरिएंट्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है।

No comments:

Post a Comment