नई दिल्ली अगर आप एक बाइक लवर हैं और बाइक चलाने का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है। अगले 6 महीने भारतीय टू वीलर मार्केट के लिए काफी ऐक्शन पैक्ड रहने वाले हैं। अगले 6 महीनों के दौरान भारत में कई नई बाइक लॉन्च होने वाली है। तो आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ बाइक्स पर जो जल्द ही इंडिया की सड़कों पर दौड़ भरते हुए नजर आएंगी। यामाहा FZ-X यामाहा की यह धांसू बाइक 18 जून को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। यह एक रेट्रो स्टाइलिंग वाली मोटरसाइकल है। बाइक की स्टाइलिंग XSR सीरीज से मिलती जुलती है। बाइक में 149cc एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाने वाला है। न्यू जेनेरेशन क्लासिक 350 यह बाइक इंडिया खासा पसंद की जाती है। इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित बाइक्स में से एक है। इस बाइक में 349cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। टीवीएस अपाचे RR 310 बाइक को कंपनी अप्रैल 2021 में लॉन्च करना चाहती थी लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों के चलते लॉन्च टाल दिया गया। इसके बाद कंपनी ने नई तारीख की घोषणा नहीं की है पर माना जा रहा है कि इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। बजाज पल्सर 250/150 Bajaj Pulsar भारत में बेहद पॉप्युलर है। इस बाइक के नए वर्जन का बायर्स को बेसब्री से इंतजार है। बजाज पल्सर 250/150 दोनों बाइक्स भारत में फेस्टिवल सीजन में लॉन्च की जा सकती है। रॉयल एनफील्ड क्रूजर 650 को कंपनी 650cc सेगमेंट में लॉन्च करेगी। इस बाइक में 649cc ट्विन सिलिंडर इंजन दिया जाएगा जो 47bhp पावर और 52Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली है।
No comments:
Post a Comment