Friday, June 4, 2021

लॉकडाउन में कौन है Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार? 2 मिनट में पढ़ें सभी 11 कारों की लिस्ट June 04, 2021 at 01:39AM

नई दिल्ली। अगर आप Hyundai की कार खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको ह्यूंदै की मई महीने में बिकने वाली सभी कारों की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। मई 2021 में Hyundai की 25,001 कारों की भारत में बिक्री हुई। जबकि, पिछले साल (मई 2020) में कंपनी ने 6,883 कारों की भारत में बिक्री की थी। मई 2020 के मुकाबले इस साल मई में कंपनी की बिक्री में 263.22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, अप्रैल 2021 से तुलना करने पर कंपनी की बिक्री में 48.97 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि अप्रैल 2021 में ह्यूंदै ने 49,002 कारों की भारत में बिक्री की थी। ऐसे में यह साफ देखा जा सकता है कि कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन के कारण कंपनी की बिक्री पर भारी असर पड़ा है। पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम मई 2021 में कितनी बिक्री हुई मई 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hyundai Creta 7,527 3,212 134 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Venue 4,840 1,242 290 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i10 Grand 3,804 718 430 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai i20 Elite 3,440 878 292 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Aura 1,637 349 369 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Alcazar 1,360 0 -
Hyundai Verna 1,181 317 273 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Santro 1,122 157 615 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Tucson 74 0 -
Hyundai Elantra 9 6 50 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hyundai Kona 7 4 75 फीसदी बढ़ी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
कारों का नाम मई 2021 में कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
Hyundai Creta 7,527 12,463 40 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Venue 4,840 11,245 57 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai i10 Grand 3,804 11,540 67 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai i20 Elite 3,440 5,002 31 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Aura 1,637 3,347 51 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Alcazar 1,360 0 -
Hyundai Verna 1,181 2,552 54 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Santro 1,122 2,683 58 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Tucson 74 105 42 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Elantra 9 53 83 फीसदी घटी बिक्री
Hyundai Kona 7 12 75 सदी घटी बिक्री

No comments:

Post a Comment