Friday, June 4, 2021

90 kmph तक का शानदार माइलेज देती हैं ये धांसू बाइक्स, कीमत 50000 रुपये से भी कम June 04, 2021 at 07:52PM

नई दिल्ली। अगर आप कोरोना काल में एक सस्ती बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। दरअसल आज हम आपको उन दो मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी शुरुआती कीमतें 50,000 रुपये से भी कम हैं। इन बाइक्स में और शामिल हैं। इन बाइक्स में स्टाइलिश लुक के साथ डीसेंट परफॉर्मेंस मिलता है। इसके अलावा इन मोटरसाइकिलों में 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबरदस्त माइलेज मिलता है। आज हम आपको इन बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताएंगे। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि 50000 रुपये से कम कीमत में इनमें से कौन सी बाइक आपके बजट में सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर... Bajaj CT100 Bajaj CT100 में 89.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। इसके अलॉय व्हील KS की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49 152 रुपये है।
  • इंजन: Bajaj CT100 में बीएस6 कम्पलायंट वाला 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 7.9 PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.34 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन: इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • डायमेंशन: इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है।
Hero HF 100 Bajaj CT100 में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। भारतीय बाजार में इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है।
  • इंजन: Hero HF 100 में बीएस6 कम्प्लायंट वाला 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस: इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन: इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • डायमेंशन: इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है।

No comments:

Post a Comment