Friday, June 4, 2021

बुरी खबर! महंगी हो गई Honda Shine, जानें कितनी बढ़ी कीमत June 04, 2021 at 12:05AM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए को महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस लोकप्रिय बाइक की कीमत में 1,072 रुपये की बढ़ोतरी की है। बता दें कि यह होंडा की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। पिछले दो महीनों में यह दूसरा मौका है, जहां कंपनी ने अपनी Shine की कीमतों को बढ़ाया है। Honda Shine के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 71,550 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 76,346 रुपये है। Honda Shine: क्या है ऑफर? Honda Shine को SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3,500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। यह ऑफर 30 जून 2021 तक के लिए है। Honda Shine: परफॉर्मेंस के पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 125 सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.72 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.9 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-speed गियरबॉक्स से लैस है। Honda Shine: डायमेंशन इसकी लंबाई 2046 मिलीमीटर, चौड़ाई 737 मिलीमीटर और ऊंचाई 1116 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिलीमीटर है। इसकी सीट की लंबाई 651 मिलीमीटर और ऊंचाई 791 मिलीमीटर है। Honda Shine: फ्यूल टैंक और वजन इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसके डिस्क वेरिएंट का कर्ब वजन 115 किलोग्राम है। वहीं, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट का कर्ब वजन 114 किलोग्राम है। Honda Shine: सस्पेंशन Honda Shine के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाईड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। Honda Shine: ब्रेक Honda Shine के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क या 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक मिलता है।

No comments:

Post a Comment