Wednesday, May 26, 2021

Triumph ने लॉन्च की नई बाइक, 1200 सीसी का दमदार इंजन देता है धांसू परफॉर्मेंस May 25, 2021 at 11:28PM

नई दिल्ली। (Triumph Motorcycles) ने अपनी 2021 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल की भारतीय बाजार में 11,75,000 रुपये एक्स-शोरूम कीमत है। इसमें बीएस6 नॉर्म्स वाला इंजन दिया गया है, जो Euro 5 इमिशन रेगुलेशन को फॉलो करता है। इसमें पुरानी जेनरेशन Bobber Black जैसा नया ब्लैक्ड-आउट लुक दिया गया है। कंपनी की दावा है कि पहले के मुकाबले इसमें और भी ज्यादा पावरफुल परफॉर्मेंस मिलेगा। नई Bonneville Bobber की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए बीएस6 कम्प्लायंट वाला 1,200 सीसी का हाई टॉर्क, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। इसका इंजन 4,000 आरपीएम पर 106 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, यह बाइक 6,100 आरपीएम पर 77 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करती है। इसका इंजन वेट मल्टी-प्लेट टॉर्क असिस्ट कल्च के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 2021 Triumph Bonneville Bobber के फ्रंट में ब्रैम्बू 2-पिस्टन स्लाइडिंग एक्सियल कैलिपर्स के साथ 310 मिलीमीटर का ट्विन डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में निसिन सिंगल पिस्टन स्लाइडिंग एक्सियल कैलिपर्स के साथ 255 मिलीमीटर का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एबीएस फीचर दिया गया है। इसका व्हीलबेस 1500 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की ऊंचाई 690 से 700 मिलीमीटर है। हैंडलबार्स के साथ इसकी चौड़ाई 800 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी ऊंचाई 1024 से 1055 मिलीमीटर है। 2021 Triumph Bonneville Bobber में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। वहीं, इसका वजन 251 किलोग्राम है। इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ LCD मल्टी फक्शनल डिस्प्ले दिया गया है। नई Triumph Bonneville Bobber बाइक के माइलेज की बात करें, तो यह बाइक 4.6 लीटर में 100 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसमें कंपनी का राइड बाई वायर सिस्टम दिया गया है। वहीं, बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसमें Road और Rain जैसे दो राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment