नई दिल्ली ने आज एक नई स्कीम शुरू की है। कंपनी ने इसे 'सेटेस्फैक्शन गारंटी स्कीम' के तहत कोई ग्राहक अगर लग्जरी Carnival MPV खरीदते हैं तो उन्हें काफी आकर्षक ऑफर मिल रह है। आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में। पसंद नहीं तो 30 दिन में वापस कर दें कार सैटिस्फैक्शन स्कीम के तहत अगर आप कंपनी की लग्जरी कार किआ कार्निवाल खरीदते हैं तो अगर आपको कार पसंद नहीं आती है या किसी भी कारण से आप वापस करना चाहते हैं तो इसे वापस कर सकते हैं। वापस करने के लिए कंपनी आपको 30 दिन का मौका दे रही है। 95% एक्स-शोरूम कीमत होगी वापस कार वापस करने की स्थिति में कंपनी आपको 95 फीसदी एक्स-शोरूम कीमत वापस कर देगी। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन और फाइनेंस में खर्च की गई कीमत भी वापस कर दी जाएगी। कंपनी की शर्त है कि इन 30 दिनों में कार 1,500 किमी से ज्यादा नहीं चली होनी चाहिए। किआ कार्निवाल की खूबियां कार्निवल में कम्प्लायंट 2.2-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 202 hp की पावर और 441 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कार में 8 स्पीड स्पोर्ट्समैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। किआ कार्निवल भारत में कंपनी की पहली MPV है। इसके अलावा कंपनी भारत में किआ सेल्टॉस और किआ सॉनेट भी लॉन्च कर चुकी है। भारत में इस कार की टक्कर टोयोटा इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसे कारों से है।
No comments:
Post a Comment