Wednesday, May 26, 2021

Hyundai ला रही नई MPV, टोयोटा और इनोवा को देगी टक्कर May 26, 2021 at 12:45AM

नई दिल्ली भारत की दूसरी सबसे पॉप्युलर कार निर्माता कंपनी है। मारुति की बाद भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में ह्यूंदै की कारों की सबसे ज्यादा सेल होती है। अब कंपनी भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है। कंपनी भारत में कई नई कारें लाने की तैयारी कर रही है। MPV लाने की तैयारी ह्यूंदै भारत में 7 सीटर एमपीवी लाने की तैयारी कर रही है। इस कार की टक्कर भारतीय बाजार में मारुति अर्टिगा और टोयोटा इनोवा जैसी कारों से होगी। नई एमपीवी क्रेटा के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। भारत में इस कार को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इंजन और पावर जानकारी की मुताबिक 113bhp, 1.5 लीटर 4 सिलिंडर NA पेट्रोल और 113bhp, 1.5 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया जा सकता है। हालांकि अभी कार के बारे में आधिकारिक जानकारी ज्यादा सामने नहीं आई है। ह्यूंदै AX1 Hyundai भारत में नया कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वीकल भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार का नाम अभी सामने नहीं आया है पर इस कार को कंपनी ने फिलहाल AX1 कोडनेम दिया है। भारत में इस कार की टक्कर महिंद्रा KUV100 NXT जैसी कारों से होगी।

No comments:

Post a Comment