नई दिल्ली। () ने अपनी सभी पैसेंजर वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी को तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया है। दरअसल, कोरोना के हालात को देखते हुए देश के ज्यादातर राज्यों में लागू लॉकडाउन लगा है, जिसकी वजह से स्कोडा के ग्राहक अपनी कारों पर फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। लेकिन, अब कंपनी ने फ्री सर्विस और वारंटी की सुविधा को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। हालांकि, इसका फायदा केवल उन्हीं ग्राहकों को होगा जिनकी फ्री सर्विस और वारंटी की डेडलाइन 1 अप्रैल, 2021 और 31 मई, 2021 के बीच खत्म हो रही थी। बता दें कि स्कोडा ऑटो इंडिया ( Auto India) के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), ह्यूंदै (Hyundai), टाटा मोटर्स (Tata Motors), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), रेनो (Renault), निसान (Nissan), एमजी मोटर (MG Motor), फॉक्सवैगन (Volkswagen) और बीएमडब्ल्यू (BMW) जैसी कार कंपनियों ने भी अपने पैसेंजर वाहनों पर फ्री सर्विस और वारंटी की समय सीमा को बढ़ाया है।
No comments:
Post a Comment