Friday, May 28, 2021

Seltos को टक्कर देने आ रही नई Vitara Brezza, जानें कब होगी लॉन्च May 28, 2021 at 12:26AM

नई दिल्ली जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Suzuki अपनी बेहद पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा एसयूवी को फिनिशिंग टच दे रही है। कार का नया मॉडल कई बदलाव के साथ आने वाला है। इस के नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल का भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अब इस संबंध में नई रिपोर्ट सामने आई है। कब लॉन्च होगी विटारा नई रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा अक्टूबर महीने में लॉन्च हो जाएगी। वहीं कार की ग्लोबल सेल इस साल के अंत तक या फिर साल 2022 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। इन कारों से होगी टक्कर ग्लोबल मार्केट में इस पॉप्युलर कार की टक्कर , , जैसी कारों से होगी। विटारा समेत कंपनी कुल तीन नए मॉडल्स यूरोप में इस साल लॉन्च करेगी। मारुति ब्रेजा में फिलहाल 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp का पावर और 138 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरियंट में मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी भी दी गई है। मैन्युअल गियरबॉक्स में ब्रेजा का माइलेज 17.03 किलोमीटर, जबकि स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी के साथ आने वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट का माइलेज 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर है। कैबिन की बात करें, तो ब्रेजा के फेसलिफ्ट मॉडल में रिवाइज्ड अपहोल्स्ट्री, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील और नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में अब लाइव ट्रैफिक अपडेट, वॉइस रिकग्निशन, वीइकल अलर्ट और क्यूरेटेड ऑनलाइन कॉन्टेंट जैसी सुविधाएं हैं। साथ ही पहले की तरह इन्फोटेनमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले भी सपॉर्ट करता है।

No comments:

Post a Comment