Friday, May 28, 2021

Kia का धमाकेदार ऑफर, कार खरीदने 'फ्री' पर मिलेगी Apple iWatch May 28, 2021 at 03:33AM

नई दिल्ली कार निर्माता कपनी Kia ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार के लिए प्री-बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग्स फिलहाल अभी यूएस में ही शुरू की हैं। कंपनी ने को यूएस में इसी महीने पेश किया था। E-GMP से लैस है कार किआ की यह पहली ऑल इलेक्ट्रिक कार है जो ग्लोबल मॉड्युलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है। इस इलेक्ट्रिक वीकल प्लेटफॉर्म को ह्यूंदै ग्रुप (Hyundai Group) ने तैयार किया है। कार के साथ मिल रही कंपनी इस कार के साथ Apple iWatch भी ऑफर कर रही है। अगर आप ऐपल आईवॉच नहीं लेना चाहते हैं तो इसके बदले आप ओवरनाइट चार्जिंग के लिए चार्जर ले सकते हैं। इसके अलावा आप नेशनल चार्जिंग नेटवर्क के लिए क्रेडिट भी ले सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि कंपनी यह कार भारत में कब लॉन्च करेगी तो बता दें इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। किआ कार्निवल पर 95% तक बायबैक वैल्यू सैटिस्फैक्शन स्कीम के तहत अगर आप कंपनी की लग्जरी कार किआ कार्निवाल खरीदते हैं तो अगर आपको कार पसंद नहीं आती है या किसी भी कारण से आप वापस करना चाहते हैं तो इसे वापस कर सकते हैं। वापस करने के लिए कंपनी आपको 30 दिन का मौका दे रही है। कार वापस करने की स्थिति में कंपनी आपको 95 फीसदी एक्स-शोरूम कीमत वापस कर देगी। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन और फाइनेंस में खर्च की गई कीमत भी वापस कर दी जाएगी। कंपनी की शर्त है कि इन 30 दिनों में कार 1,500 किमी से ज्यादा नहीं चली होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment