Thursday, May 27, 2021

Renault-Nissan का प्रोडक्शन प्लांट 30 मई तक हुआ बंद, यूनियन के बवाल के बाद लिया फैसला! May 27, 2021 at 12:46AM

नई दिल्ली। रेनो-निसान (Renault-Nissan) ने दक्षिण भारत में अपने प्रोडक्शन प्लांट को 30 मई तक बंद कर दिया है। दरअसल, कोरोना वायरस से जुड़ी सुरक्षा को लेकर जारी हड़ताल के दूसरे दिन कंपनी की तरफ से यह फैसला किया गया है। रॉयटर्स और दो आंतरिक सोर्स के मुताबिक कोरोना के हालात को देखते हुए कंपनी ने श्रमिकों के लिए आंतरिक नोट में कहा है कि वह 27 मई से 29 मई 2021 तक अपने तीनो प्रोडक्शन यूनिट को बंद करेगी। रॉयल एनफील्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी बी गोविंदराजन की तरफ से हस्ताक्षरित आंतरिक नोट में कहा गया है, "हम सोमवार, 31 मई से परिचालन फिर से शुरू करेंगे।" गोविंदराजन ने नोट में कहा, "इन दिनों की भरपाई बाद में बाजार की जरूरतों के अनुसार की जाएगी।" कर्मचारियों को ई-मेल किए गए नोट में रेनॉल्ट-निसान इंडिया के मुख्य कार्यकारी बीजू बालेंद्रन ने कहा कि राज्य की राजधानी चेन्नई के पास प्रोडक्शन प्लांट 26 मई से 30 मई तक बंद रहेगा। ताकि, बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बालेंद्रन ने नोट में कहा, "हम चेन्नई और तमिलनाडु में मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और प्रोडक्शन को फिर से शुरू होने की जानकारी के साथ जल्द ही आपके पास वापस आएंगे।" बता दें कि रेनो-निसान के तमिलनाडु प्रोडक्शन प्लांट में 8,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। यूनियन की तरफ से चेतावनी दी थी अगर उनकी कोरोना से संबंधित सुरक्षा मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो सभी मजदूर हड़ताल पर चले जाएंगे। यूनियन के मुताबिक, इस साल कोरोना से चार मजदूरों की मौत हो गई है और 400 से अधिक कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।

No comments:

Post a Comment