Thursday, May 27, 2021

कोरोना से प्रकोप से 3 दिनों के लिए बंद होंगे Royal Enfield के प्रोडक्शन प्लांट- सूत्र May 26, 2021 at 08:12AM

नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक () दक्षिण भारत में अपने तीन प्रोडक्शन प्लांट को तीन दिनों के लिए बंद करेगी। दरअसल, रॉयटर्स और दो आंतरिक सोर्स के मुताबिक कोरोना के हालात को देखते हुए कंपनी ने श्रमिकों के लिए आंतरिक नोट में कहा है कि वह 27 मई से 29 मई 2021 तक अपने तीनो प्रोडक्शन यूनिट को बंद करेगी। रॉयल एनफील्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी बी गोविंदराजन की तरफ से हस्ताक्षरित आंतरिक नोट में कहा गया है, "हम सोमवार, 31 मई से परिचालन फिर से शुरू करेंगे।" गोविंदराजन ने नोट में कहा, "इन दिनों की भरपाई बाद में बाजार की जरूरतों के अनुसार की जाएगी।" बता दें कि तमिननाडु के चेन्नई में कंपनी के तीन प्रोडक्शन प्लांट हैं। इन दिनों चेन्नई में कोरोना से हालत बेहद ही खराब हैं, जिसके कारण कंपनी ने तीन दिनों के लिए अपने कारखानों को बंद करने का फैसला किया है। इससे पहले कंपनी ने इसी महीने 13 मई से 15 मई तक अपने प्रोडक्शन प्लांट को बंद किया था।

No comments:

Post a Comment