
नई दिल्ली ने अपने फ्लैगशिप मॉडल एमजी ग्लॉस्टर की कीमत भारतीय बाजार में बढ़ा दी है। अब यह एसयूवी 80,000 रुपये तक महंगी हो गई है। हालांकि ग्लॉस्टर के बेस मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अक्टूबर 2020 में हुई थी लॉन्च कंपनी ने भारत में अक्टूबर 2020 में इस कार को लॉन्च किया था। कार का बेस मॉडल 28.98 लाख रुपये और 35.38 लाख रुपये कीमत टॉप एंड मॉडल की कीमत है। यह कीमत 31 अक्टूबर तक थी। इसके बाद कंपनी ने 1 लाख रुपये कीमत बढ़ा दी थी। एमजी ने ग्लॉस्टर को दो इंजन ऑप्शन 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है। एमजी ग्लॉस्टर में मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं है और यह सिर्फ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है। एमजी ग्लॉस्टर का टॉप वेरियंट यानी 6 सीटर एमजी ग्लॉस्टर सैवी अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है, जिसमें फॉरवर्ड कोलीसन वॉर्निंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर ऑन-ऑफ, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, समेत कई अन्य फीचर्स हैं। एमजी ग्लॉस्टर का इंटीरियर बेहतरीन है और यह एसयूवी पूरी तरह लग्जरी है। इसकी एक खास बात ये है कि इसमें ड्राइवर सीट मसाज फंक्शन भी है। अगर आप लॉन्ग ड्राइव के लिए निकलते हैं तो आपको एक समय के बाद थकान महसूस होती है, ऐसे में आप इसका लाभ उठाकर थकान मिटा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment