Monday, May 3, 2021

ऑटोमोबाइल सेक्टर पर कोरोना की मार, ये हैं टॉप 5 बेस्टसेलर May 03, 2021 at 12:24AM

नई दिल्ली भारत में इन दिनों Covid-19 की दूसरी लहर चल रही है। लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते सभी बिजनस पर काफी फर्क पड़ा है। ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है। यहां हम आपको अप्रैल महीने में कार कंपनियों की सेल के बारे में बता रहे हैं। 1. यह भारत में सबसे पॉप्युलर कार निर्माता कंपनी है। कंपनी ने अप्रैल में 1,35,879 यूनिट्स सेल की जो मार्च की तुलना में 10,324 यूनिट कम है। मार्च में कंपनी ने 1,46,203 यूनिट्स सेल की थी। 2. ह्यूंदै मोटर्स यह भारत की दूसरी सबसे पॉप्युलर कार निर्माता कंपनी है। कंपनी ने 49,002 यूनिट अप्रैल में सेल की। यह आंकड़ा मार्च की तुलना में 3598 यूनिट कम है। 3. टाटा मोटर्स स्वदेशी कार कंपनी टाटा मोटर्स ने अप्रैल में 25,095 यूनिट्स सेल की। मार्च 2021 में 52,600 यूनिट्स इस कार कंपनी ने सेल की। मार्च 2021 की तुलना में 15 फीसदी सेल कम रही। 4. महिंद्रा & महिंद्रा अप्रैल 2021 में यह कंपनी सेल के मामले में चौथे स्थान पर रही। कंपनी ने 18,285 यूनिट्स सेल करने में कामयाबी हासिल की। वहीं मार्च में 29, 654 यूनिट्स इस कंपनी की बिकी थी। 5. किआ मोटर्स इस कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही भारत में एंट्री की है। किआ ने अप्रैल 2021 में 16,111 यूनिट्स सेल की। मार्च में कंपनी ने 19,100 यूनिट्स सेल की थी। कंपनी की सेल में 15.65 पर्सेंट का डाउनफॉल आया।

No comments:

Post a Comment