Thursday, April 1, 2021

Tata की कारों की भारत में हो रही बंपर खरीदारी, पिछले महीने के मुकाबले 8.92% बढ़ी बिक्री April 01, 2021 at 04:41AM

नई दिल्ली। () ने मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। देश की दिग्गज वाहन निर्माता के वाहनों की इस महीने जबरदस्त बिक्री हुई है। कंपनी के सभी सेगमेंट में बिक्री में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मार्च महीने में जहां कुल वाहनों की बिक्री में 505 फीसदी की साल दर साल बढ़त दर्ज की गई, तो वहीं पैसेंजर सेगमेंट में 422 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि पिछले साल कोविड-19 के कारण भारत सरकार ने लॉकडाउन लागू कर दिया था। पिछले महीने (फरवरी 2021) की तुलना में कंपनी की बिक्री में इस मार्च 8.92 फीसदी की महीना दर महीना बढ़त दर्ज की गई है। Tata के वाहनों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
66,609 यूनिट्स 11,012 यूनिट्स 505 फीसदी बढ़ी बिक्री
वित्तवर्ष 2021 में Tata के वाहनों की भारत में कितनी बिक्री हुई ?
1 अप्रैल 2020 से मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई 1 अप्रैल 2019 से मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
464,515 यूनिट्स 442,051 यूनिट्स 5 फीसदी बढ़ी बिक्री
Tata की पैसेंजर गाड़ियों की कितनी बिक्री हुई ?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
29,654 यूनिट्स 5,676 यूनिट्स 422 फीसदी बढ़ी बिक्री
वित्तवर्ष 2021 में Tata की पैसेंजर गाड़ियों की कितनी बिक्री हुई ?
1 अप्रैल 2020 से मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई 1 अप्रैल 2019 से मार्च 2020 मेंकितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
222,025 यूनिट्स 131,196 यूनिट्स 69 फीसदी बढ़ी बिक्री
Tata के कॉमर्शियल वाहनों की कितनी बिक्री हुई ?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
40,609 यूनिट्स 7,123 यूनिट्स 470 फीसदी बढ़ी बिक्री
वित्तवर्ष 2021 में Tata के कॉमर्शियल वाहनों की कितनी बिक्री हुई ?
1 अप्रैल 2020 से मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई 1 अप्रैल 2019 से मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
262,773 यूनिट्स 340,700 यूनिट्स 23 फीसदी घटी बिक्री
कॉमर्शियल वाहनों के सेगमेंट
सेगमेंट मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
मीडियम और हेवी कॉमर्शियल व्हीकल 11,030 1,601 589 फीसदी बढ़ी बिक्री
इंटरमीडियट और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल 6,792 1,033 558 फीसदी बढ़ी बिक्री
पैसेंजर करियर्स 1,880 1,637 15 फीसदी बढ़ी बिक्री
एससीवी कार्गो और पिकअप 17,253 1,065 1520 फीसदी बढ़ी बिक्री

No comments:

Post a Comment