Thursday, April 1, 2021

Royal Enfield की मोटरसाइकिलों ने देश में मचाई धूम, मार्च महीने में 84% बढ़ी बिक्री April 01, 2021 at 02:59AM

नई दिल्ली। (Royal Enfield) ने मार्च 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में ने बताया कि मार्च 2021 में उसके कुल 66,058 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि, मार्च 2020 में कंपनी के 35,814 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। यानी, मार्च 2020 के मुकाबले इस साल मार्च महीने में कंपनी की बिक्री में 84 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्च 2021 में भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई?
मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
60,173 यूनिट्स 32,630 यूनिट्स 84 फीसदी बढ़ी बिक्री
मार्च 2021 में कितना एक्सपोर्ट हुआ?
मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ मार्च 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
5,885 यूनिट्स 3,184 यूनिट्स 85 फीसदी बढ़ा निर्यात
वित्तवर्ष 2020-21 (FY 2020-21) में कुल कितनी बिक्री हुई
1 अप्रैल 2020- 31 मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई 1 अप्रैल 2019- 31 मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
6,12,350 यूनिट्स 6,95,959 यूनिट्स 12 फीसदी घटी बिक्री
भारतीय बाजार में वित्तवर्ष 2020-21 (FY 2020-21) के दौरान कितनी बिक्री हुई?
1 अप्रैल 2020- 31 मार्च 2021 में कितनी बिक्री हुई 1 अप्रैल 2019- 31 मार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
5,73,728 यूनिट्स 6,56,651 यूनिट्स 13 फीसदी घटी बिक्री
वित्तवर्ष 2020-21 (FY 2020-21) के दौरान कितनी मोटरसाइकिलों का एक्सपोर्ट हुआ बिक्री हुई?
1 अप्रैल 2020- 31 मार्च 2021 में कितना निर्यात हुआ 1 अप्रैल 2019- 31 मार्च 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
38,622 यूनिट्स 39,308 यूनिट्स 2 फीसदी घटा निर्यात
पिछले तीन महीनों में कुल कितने वाहनों की बिक्री हुई
जनवरी 2021 फरवरी 2021 मार्च 2021
68,887 यूनिट्स 69,659 यूनिट्स 66,058 यूनिट्स
पिछले तीन महीनों में भारतीय बाजार में कितने वाहनों की बिक्री हुई
जनवरी 2021 फरवरी 2021 मार्च 2021
64,372 यूनिट्स 65,114 यूनिट्स 60,173 यूनिट्स

No comments:

Post a Comment