नई दिल्ली। देश में तेजी से कोरोना का संक्रमण (Corona Cases) बढ़ रहा है। कोरोना का नया वेरिएंट (Corona new variant) कई शहरों में बहुत घातक हो गया है। ऐसे में कई राज्य सरकारें लॉकडाउन पर विचार कर रही हैं। हालांकि, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () ने यह साफ कर दिया है कि लॉकडाउन आखिरी विकल्प होगा। पीएम मोदी (PM Modi) ने देश को संबोधित करते हुए राज्य सरकारों से अपील की है कि वे लॉकडाउन को आखिरी विकल्प के तौर पर देखें। ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी इंडिया ( India) के चेयरमैन () ने Times of India से कहा कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिए लॉकडाउन कोई उपाय नहीं है। आरसी भार्गव ने कहा कि लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा, जिससे प्रवासियों को मजबूर होकर शहरों को छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी इलाज रोग से ज्यादा खराब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यों में लॉकडाउन लगाने की जगह राज्य सरकारों को उन चुनिंदा जगहों को प्रतिबंधित करना चाहिए, जहां कोरोना अनियंत्रित हो गया है। आरसी भार्गव ने कहा कि राज्यों और देश में लॉकडाउन लगाने से डीलरों की बिक्री और फैक्ट्रियों में होने वाले प्रोडक्शन पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर बाजार बंद हो जाते हैं, तो इससे मांग में भारी गिरावट आएगी। मांग घटने के कारण या बिक्री बंद होने के कारण प्रोडक्शन रुक जाएगा। इससे अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचेगा। आरसी भार्गव ने Times of India से बात करते हुए कहा कि देश अब एक और लॉकडाउन नहीं बर्दाश्त कर सकता है। इससे अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान होगा, जिसका सीधा असर गरीब वर्ग के लोगों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण मजदूरों का पलायन भी बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को उन जगहों पर व्यापार को चालू रखना चाहिए, जहां कोरोना का अभी ज्यादा असर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को कड़े नियम बनाने चाहिएं और जो उनका पालन न करें उन्हें बंद करने का आदेश देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment