Friday, April 23, 2021

इस सप्ताह भारत में लॉन्च हुईं ये 2 धांसू बाइक्स, कीमत सुन कर हो जाएंगे खुश April 23, 2021 at 07:01PM

नई दिल्ली। इस सप्ताह भारतीय बाजार में दो नई मोटरसाइकिलें लॉन्च हुईं। इनमें और शामिल हैं। खास बात यह है कि HF 100 जहां कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है तो वहीं, NS125 बजाज की 125 सीसी सेगमेंट में आने वाली कंपनी की पहली बाइक है, जो NS या नेकेड स्पोर्ट रेंज में लॉन्च हुई है। यही कारण है कि यह NS सेगमेंट में बजाज की सबसे सस्ती बाइक है। आज हम आपको इन दोनों ही बाइक्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे किफायती है। तो डालते हैं एक नजर... Hero HF 100
  • इंजन- इसमें पावर के लिए 97.2 सीसी का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस- इसका इंजन 8,000 आरपीएम पर 7.91 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन- इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • डायमेंशन- इसकी लंबाई 1965 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर और ऊंचाई 1045 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1235 मिलीमीटर है। जबकि, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। इसकी सैडर हाईट 805 मिलीमीटर है।
  • कलर वेरिएंट- यह बाइक केवल 'ब्लैक के साथ रेड' रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
  • कीमत- नई Hero HF 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है, जिसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 49,400 रुपये है।
Bajaj Pulsar NS125
  • इंजन- Bajaj Pulsar NS125 में पावर के लिए 124.45 सीसी का बीएस6 कम्प्लायंट वाला इंजन दिया गया है।
  • परफॉर्मेंस- इसका इंजन 8,500 आरपीएम पर 11.82 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन- इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • कलर वेरिएंट- यह बाइक चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें Pewter Grey, Beach Blue, Fiery Orange और Burnt Red शामिल हैं।
  • वजन- इसका का वजन 144 किलोग्राम है।
  • कीमत- Bajaj Pulsar NS125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 93,690 रुपये है।

No comments:

Post a Comment