Friday, April 23, 2021

पिछले 12 महीनों में इन 10 कारों की हुई बंपर बिक्री, बनीं लाखों ग्राहकों की पहली पसंद April 23, 2021 at 01:17AM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 10 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें पिछले 12 महीनों में ग्राहकों ने सबसे ज्यादा खरीदा। दरअसल, वित्तवर्ष-21 में बिकने वाली टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान भारत में किन 10 कारों को भारतीय ग्राहकों ने सबसे ज्यादा खरीदा है। वहीं, हम यह भी बताएंगे कि अप्रैल 2019 से मार्च 2020 की तुलना में इन कारों को देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
नंबर टॉप-10 कारें अप्रैल 2020 और मार्च 2021 के दौरान कितनी बिक्री हुई अप्रैल 2019 और मार्च 2020 के दौरान कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर
1 Maruti Suzuki Swift 1,72,671 यूनिट्स 1,87,916 यूनिट्स 8 फीसदी घटी बिक्री
2 Maruti Suzuki Baleno 1,63,445 यूनिट्स 1,80,413 यूनिट्स 9 फीसदी घटी बिक्री
3 Maruti Suzuki Wagon R 1,60,330 यूनिट्स 1,56,724 यूनिट्स 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Maruti Suzuki Alto 1,58,992 यूनिट्स 1,90,814 यूनिट्स 17 फीसदी घटी बिक्री
5 Maruti Suzuki Dzire 1,28,251 यूनिट्स 1,79,159 यूनिट्स 28 फीसदी घटी बिक्री
6 Hyundai Creta 1,20,035 यूनिट्स 82,074 यूनिट्स 46 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Maruti Suzuki Eeco 1,05,081 यूनिट्स 1,17,003 यूनिट्स 10 फीसदी घटी बिक्री
8 Hyundai Grand i10 1,00,611 यूनिट्स 99,592 यूनिट्स 1 फीसदी बढ़ी बिक्री
9 Maruti Suzuki Vitara Brezza 94,635 यूनिट्स 1,10,641 यूनिट्स 14 फीसदी घटी बिक्री
10 Hyundai Venue 92,972 यूनिट्स 93,624यूनिट्स 1 फीसदी घटी बिक्री
अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान देश की सबसे ज्यादा बिकने वाला कार रही, जहां इसके 1,72,671 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, इन 12 महीनों के दौरान देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। जबकि, इस दौरान Maruti Suzuki Wagon R तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में Maruti की 7 कारें शामिल हैं। वहीं, इस लिस्ट में Hyundai की 3 कारों ने अपनी जगह बनाई है।

No comments:

Post a Comment