Tuesday, March 2, 2021

Tata की कारों की भारत में हो रही बंपर खरीदारी, फरवरी महीने में 119% बढ़ी बिक्री March 02, 2021 at 06:04AM

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स () ने फरवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने फरवरी 2021 में कुल (घरेलू+ निर्यात) 61,365 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि, फरवरी 2020 में कंपनी ने कुल 40,619 यूनिट्स की बिक्री की थी। Tata के वाहनों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
58,473 यूनिट्स 38,002 यूनिट्स 54 फीसदी बढ़ी बिक्री
जनवरी के मुकाबले Tata के वाहनों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
58,473 यूनिट्स 57,742 यूनिट्स 1 फीसदी बढ़ी बिक्री
Tata की पैसेंजर गाड़ियों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
27,225 यूनिट्स 12,430 यूनिट्स 119 फीसदी बढ़ी बिक्री
जनवरी के मुकाबले भारत में कैसी रही Tata की पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
27,225 यूनिट्स 26,978 यूनिट्स 1 फीसदी बढ़ी बिक्री
Tata के कॉमर्शियल वाहनों की भारतीय बाजार में कितनी बिक्री हुई ?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
31,248 यूनिट्स 25,572 यूनिट्स 22 फीसदी बढ़ी बिक्री
जनवरी के मुकाबले भारत में कैसी रही Tata की कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
31,248 यूनिट्स 30,764 यूनिट्स 2 फीसदी बढ़ी बिक्री
कॉमर्शियल वाहनों के सेगमेंट
सेगमेंट फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी कितना अंतर आया
मीडियम और हेवी कॉमर्शियल व्हीकल 8,771 6,739 30 फीसदी बढ़ी बिक्री
इंटरमीडियट और लाइट कॉमर्शियल व्हीकल 5,624 3,356 68 फीसदी बढ़ी बिक्री
पैसेंजर करियर्स 1,247 3,342 63 फीसदी घटी बिक्री
एससीवी कार्गो और पिकअप 15,606 12,135 29 फीसदी बढ़ी बिक्री

No comments:

Post a Comment