Tuesday, March 2, 2021

Royal Enfield की मोटरसाइकिलों की भारत में बढ़ी मांग, फरवरी महीने में 6% ज्यादा हुई बिक्री March 02, 2021 at 09:39PM

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने फरवरी 2021 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है, जहां कंपनी की बिक्री में 10 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में ने बताया कि फरवरी 2021 में उसकी कुल 69,659 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई। जबकि, फरवरी 2020 में Royal Enfield के 63,536 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले महीने यानी कि जनवरी 2021 की तुलना में भी Royal Enfield की फरवरी महीने में बिक्री बढ़ी है। बता दें कि जनवरी 2021 में Royal Enfield की कुल 68,887 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई थी। Royal Enfield की कितनी मोटरसाइकिलों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
65,114 यूनिट्स 61,188 यूनिट्स 6 फीसदी बढ़ी बिक्री
जनवरी के मुकाबले कैसी रही Royal Enfield की भारत में बिक्री?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई कितना अंतर आया
65,114 यूनिट्स 64,372 यूनिट्स
भारत से बाहर Royal Enfield की कितनी मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई?
फरवरी 2021 में कितना निर्यात हुआ फरवरी 2020 में कितना निर्यात हुआ था कितना अंतर आया
4,545 यूनिट्स 2,348 यूनिट्स 94 फीसदी बढ़ा निर्यात

No comments:

Post a Comment