Tuesday, March 9, 2021

Honda CB350RS की भारत में शुरू हुई डिलीवरी, पढ़ें सभी कलर वेरिएंट्स की कीमतें March 09, 2021 at 06:47PM

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर (Honda Motorcycle and Scooter India-HMSI) ने अपनी नई Honda CB350RS की डिलीवरी 9 मार्च 2021 से शुरू कर दी है। बता दें कि यह Honda CB लाइनअप में कंपनी की दूसरी बाइक है, जिसे कंपनी ने 16 फरवरी 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह बाइक Honda H'Ness CB350 पर बेस्ड है। कंपनी ने इसे एक वेरिएंट और कलर ऑप्शन्स के साथ उतारा है। भारतीय बाजार में Honda CB350RS के रेडियंट रेड मैटेलिक कलर ऑप्शन की एक्स-शोरूम कीमत 1,96,000 रुपये है। वहीं, इसके पर्ल स्पोर्ट्स येलो कलर ऑप्शन की कीमत 1,98,000 रुपये है। Honda CB350RS का भारत में से कड़ा मुकाबला है। Honda CB350RS भले ही H'Ness CB350 पर बेस्ड है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। कंपनी ने इसे हल्का स्पोर्टी लुक दिया है। H'Ness CB350 के मुकाबले इसमें अलग एलईडी टेललाइट, स्टैंडर्ड इंजन बैश प्लेट, ब्लॉक पैटर्न टायर्स के साथ चौड़ा रियर टायर दिया गया है। यह H'Ness CB350 की तुलना में 2 किलोग्राम हल्की है। इसके अलावा यह CB350 के मुकाबले ज्यादा लंबी और चौड़ी है। हालांकि, इसमें H'Ness CB350 जैसा ही व्हीलबेस और सीट की ऊंचाई मिलती है। Honda CB350RS में 348.36 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI, बीएस6 इंजन दिया गया है। इसका इंजन अब 5,500 आरपीएम पर 21 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। CB350 RS का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Honda CB350RS की लंबाई 2171 मिलीमीटर, चौड़ाई 804 मिलीमीटर और ऊंचाई 1097 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1441 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिलीमीटर है। वहीं, इसकी सीट की लंबाई 640 मिलीमीटर और ऊंचाई 800 मिलीमीटर है। इसमें 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। CB350RS के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में ट्विन-हाईड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, ब्रेकिंग फीचर की बात करें, तो Honda CB350RS के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एबीएस फीचर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment