Tuesday, March 9, 2021

भारत में किस कार कंपनी की गाड़ियों को सबसे ज्यादा खरीद रहे ग्राहक, पढ़ें फरवरी महीने की टॉप-13 लिस्ट March 09, 2021 at 08:36PM

नई दिल्ली। फरवरी महीने में कार कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। इस महीने भी Maruti Suzuki देश में सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कार कंपनी रही। वहीं, Hyundai बिक्री के मामले में दूसरी कार कंपनी रही। टॉप-5 बेस्ट सेलिंग OEM (ओरिजिनल इक्विमेंट मैन्युफैक्चरर) में Kia चौथे नंबर पर रही। जबकि, Tata तीसरे और Mahindra पांचवे नंबर पर रही। तो डालते हैं सभी कार कंपनियों की बिक्री पर एक नजर... कार कंपनियों की बिक्री
रैंक कार कंपनियां फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki 1,19,246 1,14,848 3.8 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Hyundai 43,873 35,337 24.2 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Tata 20,948 12,978 61.4 फीसदी बढ़ी बिक्री
4 Kia 14,828 10,307 43.9 फीसदी बढ़ी बिक्री
5 Mahindra 14,683 18,226 19.4 फीसदी घटी बिक्री
6 Toyota 10,055 6,431 56.4 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Honda 8,185 6,485 26.2 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Renault 6,765 8,626 21.6 फीसदी घटी बिक्री
9 Ford 3,646 3,662 0.4 फीसदी घटी बिक्री
10 MG 3,619 2,505 44.5 फीसदी बढ़ी बिक्री
11 Skoda + VW 2,525 2,733 7.6 फीसदी घटी बिक्री
12 Nissan 2,447 1,963 24.7 फीसदी बढ़ी बिक्री
13 FCA 307 674 54.5 फीसदी घटी बिक्री
कार कंपनियों का मार्केट शेयर
रैंक कार कंपनियां फरवरी 2021 में मार्केट शेयर फरवरी 2020 में मार्केट शेयर कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki 47.5 51.1 3.6 फीसदी घटा मार्केट शेयर
2 Hyundai 17.5 15.7 1.7 फीसदी बढ़ा मार्केट शेयर
3 Tata 8.3 5.8 2.6 बढ़ा मार्केट शेयर
4 Kia 5.9 4.6 1.3 बढ़ा मार्केट शेयर
5 Mahindra 5.8 8.1 2.3 फीसदी घटा मार्केट शेयर
6 Toyota 4 2.9 1.1 बढ़ा मार्केट शेयर
7 Honda 3.3 2.9 0.4 बढ़ा मार्केट शेयर
8 Renault 2.7 3.8 1.1 फीसदी घटा मार्केट शेयर
9 Ford 1.5 1.6 0.2 फीसदी घटा मार्केट शेयर
10 MG 1.4 1.1 0.3 बढ़ा मार्केट शेयर
11 Skoda + VW 1 1.2 0.2 फीसदी घटा मार्केट शेयर
12 Nissan 1 0.9 0.1 बढ़ा मार्केट शेयर
13 FCA 0.1 0.3 0.2 फीसदी घटा मार्केट शेयर
मार्केट शेयर का मतलब अगर आसान भाषा में समझें, तो अगर भारत में 100 कारें बिकती हैं और उनमें मारुति सुजुकी की 70 कारें हैं, तो मारुति का मार्केट शेयर 70 फीसदी हुआ।

No comments:

Post a Comment