Tuesday, March 9, 2021

कोरोना के झटके से कितना उबरा ऑटो सेक्टर, जानें क्या कह रही है FADA की रिपोर्ट March 09, 2021 at 03:25AM

नई दिल्ली। () ने फरवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। के मुताबिक फरवरी 2021 में 14,99,036 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। जबकि, फरवरी 2020 में 17,31,628 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। फरवरी 2020 की तुलना में इस फरवरी देश में वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 13.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, अगर पिछले महीने यानी जनवरी 2021 से तुलना की जाए, तो वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 5.8 फीसदी की महीना दर महीना गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि जनवरी 2021 में 15,92,636 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। 1. पैसेंजर वाहन पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,54,058 यूनिट्स 2,29,734 यूनिट्स 10 फीसदी बढ़ी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कितनी बिक्री हुई?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,54,058 यूनिट्स 2,81,666 यूनिट्स 9.8 फीसदी घटी बिक्री
2. दोपहिया वाहन पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
10,91,288 यूनिट्स 13,00,364 यूनिट्स 16.08 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कितनी बिक्री हुई?
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
2,54,058 यूनिट्स 11,63,322 यूनिट्स 6.19 फीसदी घटी बिक्री
3. तीनपहिया वाहन पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
33,319 यूनिट्स 66,177 यूनिट्स 49.65 फीसदी घटी बिक्री
4. कॉमर्शियल वाहन पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
59,020 यूनिट्स 83,751 यूनिट्स 29 फीसदी घटी बिक्री
5. ट्रैक्टर पिछले साल की तुलना में कितनी बिक्री हुई
फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
61,351 यूनिट्स 51,602 यूनिट्स 18.89 फीसदी बढ़ी बिक्री

No comments:

Post a Comment