
नई दिल्ली Bajaj Pulsar भारत की सबसे सफल बाइक्स में से एक है। अब कंपनी इस बाइक का नया मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस बाइक का नया 250cc वर्जन लाएगी। इस बाइक कैमोफ्लॉज्ड मॉडल टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। नई डिजाइन और पावरट्रेन इस बाइक के बारे में काफी समय से जानकारी सामने आ रही हैं। अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Bajaj Pulsar बजाज डोमिनर 250 से इंस्पायर्ड हो सकती है। भारत में इस बाइक की टक्कर सुजुकी गिक्सर 250 और यामाहा FZ25 से होगी। नई बजाज प्लसर 250 की लॉन्चिंग में अभी कुछ महीनों का समय है। बाइक का लुक Dominar 250 और Pulsar NS200 से मिलता जुलता होगा। बाइक नए साइड माउंटेड एग्सॉस्ट सिस्टम के साथ आने वाली है। आपको बता दें इस बाइक के बारे में कोई ऑफिशल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। बाइक की सामने आई इमेज में यह ब्लू कलर में नजर आ रही है। बाइक में ब्लू कलर के साथ वाइट हाइलाइट्स दी गई है। इंजन और पावर इस बाइक के इंजन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है इस बाइक में 248.77cc, सिंगल सिलिंडर, 4 वाल्व लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन दिया जाएगा। इस इंजन का इस्तेमाल बजाज डोमिनर में भी किया जाता है।
No comments:
Post a Comment