Thursday, March 11, 2021

Aprilia RS 660 और Aprilia Tuono 660 की भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, जानें क्या होगी कीमत March 11, 2021 at 02:15AM

नई दिल्ली। और भारत में लॉन्च के लिए तैयार हैं। Piaggio India ने अपनी इन मीडियवेट मोटरसाइकिलों की प्रीबुकिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी Tuono 660 को भारतीय बाजार में करीब 13.08 लाख रुपये के आसपास लॉन्च कर सकती है। वहीं, RS 660 की एक्स-शोरूम कीमत करीब 13.37 रुपये के आसपास हो सकती है। Aprilia RS और Tuono 660 दोनों में 659 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा। हालांकि, दोनों में अगर पावर परफॉर्मेंस मिलेगा। Aprilia RS 660 का मोटर 10,500 आरपीएम पर 99 bhp की मैक्सिमम पावर और 8500 आरपीएम पर 67 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, Aprilia Tuono 660 का इंजन 10,500 आरपीएम पर 95 bhp की मैक्सिमम पावर और 8500 आरपीएम पर 67 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। भारतीय बाजार में Aprilia RS और Tuono 660 की कम्प्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री होगी। Aprilia 660 ट्विन्स में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इनमें 6-एक्सिस IMU, 3-लेवल कॉर्नेरिंग एबीएस, अडजस्टेबल व्हीली कंट्रोल, एक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल के साथ क्विकशिफ्टर और क्रूज कंट्रोल मिलेगा। Aprilia RS और Tuono 660 दोनों ही मोटरसाइकिलों में बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए पांच राइडिंग मोड्स मिलेंगे। इनमें कम्यूट, डायनेमिक, इंडीविजुअल, चैलेंज और टाइम अटैक शामिल हैं। ग्राहक इन सभी सेटिंग को बाइक की टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल में मॉनिटर किया जा सकता है। भारतीय बाजार में Aprilia RS और Tuono 660 तीन कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च होंगी। इनमें एपेक्स ब्लैक, लावा रेड और एसिड गोल्ड शामिल हैं। ये मोटरसाइकिलें भारतीय बाजार में कब लॉन्च होंगी, इन्हें लेकर कंपनी ने अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इन मोटरसाइकिलों को इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि इसके एक महीने बाद इन मोटरसाइकिलों की डिलीवरी शुरू हो सकती है।

No comments:

Post a Comment