Friday, March 12, 2021

10 दिनों में TVS ने लॉन्च की 3 नई मोटरसाइकिलें, आपकी बजट में कौन है सबसे बेस्ट? March 12, 2021 at 09:31PM

TVS ने इस महीने की शुरुआती दस दिनों में (1 मार्च- 10 मार्च तक) तीन नई मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च किया। हालांकि, ये सभी मोटरसाइकिलें पुराने वर्जन का या तो अपडेटेड वर्जन हैं या फिर स्पेशल एडिशन हैं। आज हम आपको इन तीनों ही नई बाइक्स की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...

TVS ने इस महीने की शुरुआती दस दिनों में तीन नई मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च किया।


10 दिनों में TVS ने लॉन्च की 3 नई मोटरसाइकिलें, आपकी बजट में कौन है सबसे बेस्ट?

TVS ने इस महीने की शुरुआती दस दिनों में (1 मार्च- 10 मार्च तक) तीन नई मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च किया। हालांकि, ये सभी मोटरसाइकिलें पुराने वर्जन का या तो अपडेटेड वर्जन हैं या फिर स्पेशल एडिशन हैं। आज हम आपको इन तीनों ही नई बाइक्स की कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप यह खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में इनमें से कौन सी बाइक सबसे बेस्ट रहेगी। तो डालते हैं एक नजर...



2021 TVS Star City Plus
2021 TVS Star City Plus

2021 TVS Star City Plus में रेड ब्लैक डुअल टोन कलर स्कीम दिया गया है। इसमें ETFi या Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है, जिससे पहले की तुलना में यह बाइक 15 फीसदी तक ज्यादा फ्यूल इफीशियंट (माइलेज देगी) हो गई है। इसमें 110 सीसी, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,350 आरपीएम पर 8.08 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

भारतीय बाजार में 2021 TVS Star City Plus के Roto Petal डिस्क ब्रेक्स की एक्स-शोरूम कीमत 68,465 रुपये है।



TVS Apache RTR 200 4V
TVS Apache RTR 200 4V

टीवीएस मोटर कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी 2021 TVS Apache RTR 200 4V का नया सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट भारत में लॉन्च किया। इस सेगमेंट में यह एकलौती ऐसी मोटरसाइकिल है, जिसमें मल्टीपल राइडिंग मोड्स के साथ एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलता है। डुअल-चैनल एबीएस मॉडल की तुलना में इसका नया सिंगल-चैनल एबीएस मॉडल 5,000 रुपये सस्ता है। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने TVS Apache RTR 200 का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया था।

भारतीय बाजार में 2021 TVS Apache RTR 200 4V के नए सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये है।



2021 TVS Apache RTR 160 4V 2
2021 TVS Apache RTR 160 4V 2

TVS ने अपनी 2021 TVS Apache RTR 160 4V को दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया। इनमें ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक शामिल हैं। Apache RTR 160 4V के 2020 मॉडल की तुलना में इसके 2021 मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। यही कारण है कि नया मॉडल 3,000 रुपये ज्यादा महंगा है। 2021 Apache RTR 160 4V पुराने मॉडल की तुलना में 2 किलोग्राम हल्का है। इसके डिस्क वेरिएंट का वजन 147 किलोग्राम और ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 145 किलोग्राम है। इसके मैक्सिमम पावर को 1.5 bhp और टॉर्क को 0.6 Nm बढ़ाया गया है। इस सेगमेंट में यह अब सबसे पावरफुल बाइक बन गई है।

भारतीय बाजार में 2021 TVS Apache RTR 160 4V के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रुपये है। जबकि, इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये है।




No comments:

Post a Comment