Saturday, March 13, 2021

ये हैं देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियां, पढ़ें फरवरी महीने की पूरी लिस्ट March 13, 2021 at 04:21AM

नई दिल्ली। फरवरी 2021 में भारतीय बाजार में बिकने वाली सभी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। ऐसे में आज हम आपको , , , , , , , , से लेकर Honda WRV और की फरवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको इन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की पिछले साल के फरवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में भी बताएंगे। ताकी, आप यह जान सकें कि पिछले साल की तुलना में इन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों को इस साल फरवरी महीने में कितना पसंद किया गया। तो डालते हैं सबकॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की बिक्री पर एक नजर...
रैंक सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम फरवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई फरवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Maruti Suzuki Vitara Brezza 11,585 6,866 69 फीसदी बिक्री बढ़ी
2 Hyundai Venue 11,224 10,321 9 फीसदी बिक्री बढ़ी
3 Kia Sonet 7997 लॉन्च नहीं हुई थी -
4 Tata Nexon 7,929 3,894 104 फीसदी बिक्री बढ़ी
5 Renault Kiger 3,226 लॉन्च नहीं हुई थी -
6 Mahindra XUV 300 3,174 2,431 31 फीसदी बिक्री बढ़ी
7 Ford Ecosport 3,171 3,713 15 फीसदी घटी बिक्री
8 Nissan Magnite 2,991 लॉन्च नहीं हुई थी -
9 Toyota Urban Cruiser 2,549 लॉन्च नहीं हुई थी -
10 Honda WRV 1,004 0 -
फरवरी 2021 में Maruti Suzuki Vitara Brezza देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जिसके 11,585 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। वहीं, Hyundai Venue दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रही, जिसके 11,585 यूनिट्स की बिक्री हुई। Kia Sonet, 7997 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही। खास बात यह है कि हाल ही में लॉन्च हुई Renault Kiger इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर रही।

No comments:

Post a Comment