
नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया () ने साल के पहले महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। जनवरी 2021 में सुजुकी ने कुल 57,004 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की। जबकि, सुजुकी ने जनवरी 2020 में कुल 56,013 यूनिट्स की बिक्री की थी। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी की बिक्री में 2 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। निर्यात जनवरी 2021 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वाहनों का निर्यात 19.38 फीसदी घटी है। जनवरी 2021 में कंपनी के 7865 यूनिट्स की भारत से बाहर बिक्री हुई थी। जबकि, जनवरी 2020 में कंपनी ने 9389 यूनिट्स का निर्यात किया था। कुल बिक्री सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के जनवरी 2021 में कुल 64,869 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो जनवरी 2020 की तुलना में 533 यूनिट्स कम है।
No comments:
Post a Comment